फोन में लेना चाहते हैं टेक्स्ट मैसेज का बैकअप, फॉलो करें ये टिप्स

By Neha
|

आप में से कई स्मार्टफोन यूजर्स इस समय नया फोन लेने की सोच रहे होंगे। पुराने फोन से नए फोन में कॉन्टेक्ट्स और माइक्रोएसडी कार्ड का डेटा ट्रांसफर करना आसान होता है। यूजर नया फोन खरीदकर उसमें जीमेल लॉगइन करते हैं और सारे मेल और कॉन्टेक्ट नंबर दूसरे फोन में आ जाते हैं, लेकिन अब भी कई यूजर्स टेक्स्ट मैसेज का बैकअप लेना नहीं जानते हैं।

फोन में लेना चाहते हैं टेक्स्ट मैसेज का बैकअप, फॉलो करें ये टिप्स

यहां देखें सेकेंडरी डिस्प्ले वाले Meizu Pro 7 Plus का टियरडाउनयहां देखें सेकेंडरी डिस्प्ले वाले Meizu Pro 7 Plus का टियरडाउन

ऐसे में यूजर्स जरूरी मैसेज को नोटकर डिलिट कर देते हैं, या फिर उनका स्क्रीनशॉट ले लेते हैं। हालांकि ऐसे आप सभी मैसेज को स्टोर नहीं कर पाते हैं और कुछ जरूरी मैसेज डिलिट हो जाते हैं। यहां हम आपको टेक्स्ट मैसेज का बैकअप लेने का तरीका बता रहे हैं। बता दें कि स्मार्टफोन में अभी तक ऐसी कोई सुविधा नहीं है, जिसमें टेक्स्ट मैसेज का बैकअप लिया जा सके। इसके लिए आप ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

<strong>फोन में ऐसे करते हैं सिमकार्ड चेंज तो, अभी बदल दें ये तरीका</strong>फोन में ऐसे करते हैं सिमकार्ड चेंज तो, अभी बदल दें ये तरीका

स्टेप 1-

स्टेप 1-

सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर से SMS Backup+ एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें।

स्टेप 2-

स्टेप 2-

इसके बाद इसमें दिए गए कनेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3-

स्टेप 3-

उसके बाद अपने गूगल अकाउंट को सेलेक्ट करें। अब सारे मैसेजे आपके जीमेल अकाउंट पर चले जाएंगे। इस ऐप की मदद से आप अपनी सुविधानुसार या फिर फिर ऑटो बैकअप ले सकते हैं।

अन्य मैसेज बैकअप ऐप-

अन्य मैसेज बैकअप ऐप-

इसके अलावा आप SMS Backup & Restore और Android Messages जैसे ऐप का भी यूज कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Back Up Your smartphone Text Messages to Your Gmail Account by app. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X