टेक्‍स्‍ट फाइल के रूप में कैसे बैकअप करें व्‍हाट्सएप चैट

इस आसान गाइड की मदद से आप किसी के साथ की गई बातचीत को टेक्‍स्‍ट फाइल के रूप में सेव कर सकते हैं।

By Aditi
|

व्‍हाट्सएप हम सभी की लाइफ में बहुत महत्‍वपूर्ण हो गया है। इसके जरिए हम बातचीत कर सकते हैं, वीडियो, ऑडियो और इमेज को शेयर कर सकते हैं। हाल ही में इसका अपडेट वर्जन भी आ गया है जिसकी मदद से यूजर्स वीडियो चैट भी कर सकते हैं और जिफ़ को भी भेज सकते हैं।

टेक्‍स्‍ट फाइल के रूप में कैसे बैकअप करें व्‍हाट्सएप चैट

आईओएस 10.2 बीटा: आईफोन में आएंगे ये 5 नए फीचर्सआईओएस 10.2 बीटा: आईफोन में आएंगे ये 5 नए फीचर्स

अब आप व्‍हाट्सएप की चैट को दो तरीकों से सेव कर सकते हैं वो भी टेक्‍स्‍ट फाइल के रूप में। पहला, आप अपने डेटा को गूगल ड्राइव या आईक्‍लाउड पर सेव कर लें। दूसरा आप इसे टेक्‍स्‍ट फाइल के रूप में सेव कर लें। हम सभी पहले तरीके के बारे में जानते ही हैं। आइए जानते हैं कि दूसरे तरीके से आप किस प्रकार व्‍हाट्सएप चैट को सेव कर सकते हैं:

स्‍टेप - 1

स्‍टेप - 1

आप जिस व्‍यक्ति की चैट को सेव करना चाहते हैं उसकी चैट को एप से ओपन कर लें।

स्‍टेप - 2

स्‍टेप - 2

अब आप तीन डॉट वाले आईकॉन पर जाएं। ये आपको ऊपर की ओर राइट साइड की ओर दिखाई देगा।

नए टैबलेट की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

स्‍टेप - 3

स्‍टेप - 3

अब आपको इसमें कई सारे विकल्‍प दिखाई देंगे। जिसमें से आप ''मोर'' आप्‍शन को चुन लें। और इस पर जाकर ईमेल चैट विकल्‍प पर क्लिक कर दें।

स्‍टेप - 4

स्‍टेप - 4

अगर आप किसी मीडिया को भी अटैच करना चाहते हैं तो उसे भी सेलेक्‍ट कर लें। इसके लिए दो विकल्‍प, "Without Media" और "Attach Media दिखाई देते हैं। आप दोनों में से किसी एक का चयन ही कर सकते हैं।

स्‍टेप - 5

स्‍टेप - 5

अब चैट को अपने गूगल एकाउंट पर मेल कर दें। आपकी मेलआईडी पर तुंरत ही मेल में एक फाइल आ जाएगी। लेकिन आप ध्‍यान रखें कि आपके फोन में इंटरनेट कनेक्‍शन अवश्‍य होना चाहिए।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Here's how you can backup and restore your WhatsApp chat conversations in a text file.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X