कहीं आपका बच्चा कंप्यूटर पर एडल्ट साइट्स तो नहीं देख रहा..!

By Agrahi
|

यदि आपके बच्चे कंप्यूटर, इंटरनेट व मोबाइल आदि में अपना ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं तो हो सकता है कि वह एडल्ट वेबसाइट देखते हों। जो कि किसी माता-पिता को हरगिस पसंद नहीं होगा। लेकिन इस बात का पता लगाना शायद थोड़ा मुश्किल हो क्योंकि कोई भी माँ-बाप पूरा दिन अपने बच्चों पर निगरानी नहीं रख सकते हैं।

 

13 वर्ष से कम उम्र के 76 प्रतिशत बच्चे रोज देखते यूट्यूब..!13 वर्ष से कम उम्र के 76 प्रतिशत बच्चे रोज देखते यूट्यूब..!

इंटरनेट पर कई ऐसी बातें होती हैं जो कि माता-पिता अपने बच्चों के सामने नहीं लाना चाहेंगे। कुछ चित्र, शब्द और वीडियोज भी ऐसे होते हैं जिनका बच्चों का देखना उचित नहीं होता।

गूगल ट्रेंड 2015: इंडिया में सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये दमदार फ़ोन..!गूगल ट्रेंड 2015: इंडिया में सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये दमदार फ़ोन..!

बच्चों पर 24 घंटे निगरानी रखना न ही माता-पिता के लिए मुमकिन है और न ही ऐसा करने से कोई हल निकल सकता है। बच्चों को इंटरनेट पर एडल्ट कंटेंट देखने से रोकने के लिए कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे माता-पिता के सामने ही नहीं बल्कि उनक आस-पास न होने पर भी ऐसे साइट्स न देखें।

ये 5 सिंपल स्टेप्स बचा सकते हैं मोबाइल इंटरनेट डाटा..!ये 5 सिंपल स्टेप्स बचा सकते हैं मोबाइल इंटरनेट डाटा..!

हालांकि माना जाता है कि यूट्यूब पर सेफ्टी मोड हैं। जिनके जरिए जो चीजें बच्चों के मतलब की नहीं हैं वह ब्लाक होती हैं। लेकिन माता-पिता यदि बच्चों को एडल्ट साईट देखने से रोकना हो तो नीचे दिए तरीके से ऐसा किया जा सकता है-

बच्चों से दूर रखें एडल्ट साईट..!

बच्चों से दूर रखें एडल्ट साईट..!

एडल्ट साइट्स और चित्र ब्लॉक करने सेफसर्च आपकी मदद कर सकता है। इसके जरिए आप गूगल सर्च से वह सभी कंटेंट ब्लॉक कर सकते हैं जो आप नहीं चाहते कि आपके बच्चे देखें।

बच्चों से दूर रखें एडल्ट साईट..!

बच्चों से दूर रखें एडल्ट साईट..!

फायरफॉक्स आपको मदद करता ऐसी वेबसाइट को ब्लॉक करने में जो कि बच्चों के लिए सही नहीं हैं। इस पर आप ऐड ऑन्स के जरिए ऐसा कर सकते हैं।

बच्चों से दूर रखें एडल्ट साईट..!
 

बच्चों से दूर रखें एडल्ट साईट..!

यदि आप इंटरनेट एक्स्प्लोरर पर एडल्ट व हिंसक कंटेंट ब्लॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले इंटरनेट एक्स्प्लोरर ओपन करना होगा, फिर टूल्स में जाएं उसके बाद इंटरनेट ऑप्शन में जाएं और फिर कंटेंट एडवाइजर को इनेबल कर दें। आप रेटिंग टैब प्रयोग कर सकते हैं।

बच्चों से दूर रखें एडल्ट साईट..!

बच्चों से दूर रखें एडल्ट साईट..!

माइक्रोसॉफ्ट फैमिली सेफ्टी एक फ्री पैरेंटल कंट्रोल सॉफ्टवेयर है जो कि विंडोज का एक महत्वपूर्ण भाग है। यह एक पावरफुल प्रोग्राम है जो कि विंडोज के साथ इंटीग्रेट है, इसके जरिए उन कंटेंट को ब्लॉक किया जा सकता है जो बच्चों के मतलब के नहीं हैं।

बच्चों से दूर रखें एडल्ट साईट..!

बच्चों से दूर रखें एडल्ट साईट..!

यदि आप एक साधारण तरीका अपनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने बच्चों के कंप्यूटर में फैमिली शील्ड सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करवा दें।

 
Best Mobiles in India

English summary
If your kids are spending a lot of time on computer, surfing the Internet, there could be a chance that they may sometimes accidentally get into adult sites, which you definitely not like them to see. here is how to block adult sites from tech savvy kids pc.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X