जल्दी खत्म होता है इंटरनेट डेटा, सिर्फ ये ट्रिक आएगी आपके काम

|

साइबर ऐज के दौर में इन्टरनेट की डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है. मौजूदा दौर में हर दूसरा शख्स एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूज़ कर रहा है. हम आम इंसान की दिनचर्या उठा कर देखें तो बिना इन्टरनेट व मोबाइल फोन (Android) के गुज़र-बसर कर पाना संभव ही नहीं है.

अगर आप एंड्रॉइड मोबाइल फोन यूज करते हैं, तो आप इसके फायदे से खुद वाकिफ होंगे. लेकिन कुछ दिक्कतें भी आती होंगी. जैसे हमेशा मोबाइल में इंटरनेट ऑन होने के कारण फालतू ऐप का अपडेट हो जाना. आप भी बतौर यूजर इस समस्या का सामना जरूर करते होंगे.

जल्दी खत्म होता है इंटरनेट डेटा, सिर्फ ये ट्रिक आएगी आपके काम

अगर आप भी एंड्रॉइड यूजर हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताएंगे जिससे आप आसानी से अपने एंड्रॉइड मोबाइल फोन में अनवांटेड ऐप से खर्च होने वाले इंटरनेट पर प्रतिबन्ध लगा सकते हैं. आपके भी एंड्रॉइड डिवाइस में बहुत से ऐप्स इंस्टॉल हैं जो इंटरनेट से जुड़ते ही अपडेट होने लगते हैं और आपके इंटरनेट डेटा जल्दी खर्च हो जाता है।

हालांकि कभी-कभी इन्हीं ऐप को जब इंटरनेट स्पीड पर्याप्त नहीं मिल पाती है तो मोबाइल फोन में दिक्कत आने लगती है जिससे यूजर कभी-कभी अत्यधिक परेशान हो जाता है. उस वक्त यूजर समस्या का समाधान ढूंढता है लेकिन उसे आसानी से मिल नहीं पाता. इस समस्या के हल के लिए हम आपको डिटेल में कुछ आसान तरीके बताएंगे जिससे की आप अपने एंड्रॉइड मोबाइल पर किसी भी ऐप पर इंटरनेट एक्सेस को आसानी से स्टॉप कर सकते हैं. इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे.

एंड्रॉइड की इनबिल्ट फीचर का उपयोग करना

स्टेप 1

स्टेप 1

इसके लिए सबसे पहले आपको मोबाइल फोन के सेटिंग में जाना होगा Setting->Data Usage. यहां पहुंचने के बाद आपको तीन dotted buttons पर क्लिक करना होगा. जहां आपको Restrict Background Data का आप्शन मिलेगा. जिसे सेलेक्ट करना होगा.

स्टेप 2.

स्टेप 2.

अब यह ऐप्स को बैकग्राउंड एक्सेस डाटा यूज़ करने पर प्रतिबंधित करेगा.

स्टेप 3.

स्टेप 3.

एंड्रॉइड के लेटेस्ट वर्जन में डाटा सेवर मोड का भी आप्शन होता है जिसे enable कर इसे रोका जा सकता है.

Mobiwol: NoRoot Firewall (थर्ड पार्टी ऐप्स का उपयोग करना)

Mobiwol: NoRoot Firewall (थर्ड पार्टी ऐप्स का उपयोग करना)

स्टेप 1- सबसे पहले अपने एंड्रॉइड मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

स्टेप 2-

स्टेप 2-

अब जब आप इसे कर लें तो आपको Firewall Rules के द्वारा दिए गए विकल्प मिलेंगे जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

स्टेप 3-

स्टेप 3-

अब आपको अपने डिवाइस में इंस्टॉल किए जा रहे सभी ऐप्स की लिस्ट देखने को मिलेगी और प्रत्येक ऐप के सामने दो संकेत होंगे. जिसमें एक वाईफ़ाई का होगा वहीं दूसरा सेलुलर नेटवर्क का. जहां आप क्लिक कर इसे disable कर सकते हैं.

स्टेप 4-

स्टेप 4-

अब बैक कर फ़ायरवॉल (Firewall) चालू करें और जहां एक पॉपअप (popup) दिखाई देगा जिस पर आपको बस OK बटन पर टैप करना होगा.

स्टेप 5-

स्टेप 5-

उपयुक्त लिखित प्रोसेस के बाद ऐप द्वारा एक्सेस इंटरनेट disable हो जायेगा. इसमें आप ऐप्स को खोलकर और ऐप में बनाए गए कनेक्शन लॉग को क्रमशः जांच सकते हैं.

NetGuard का उपयोग कर

NetGuard का उपयोग कर

यह एक और बेहतरीन और लोकप्रिय एंड्रॉइड ऐप है जो किसी भी ऐप पर इंटरनेट एक्सेस को बैन कर देता है. नेटगार्ड साधारण और आसान तरीके से एक्सेस इंटरनेट की पहुंच से रोकने में मदद करता है. इसके लिए कोई रूट (ROOT)जरूरी नहीं है.

स्टेप 1.

स्टेप 1.

सबसे पहले, Google Play Store से अपने एंड्रॉइड स्मार्टफ़ोन पर नेटगार्ड डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

स्टेप 2.

स्टेप 2.

इंस्टॉल हो जाने पर ऐप खोलें और आप ऐप का मुख्य इंटरफ़ेस देखेंगे. नेटगार्ड आपके एंड्रॉइड पर इंस्टॉल किए गए सभी ऐप्स को सूचीबद्ध कर देगा.

स्टेप 3.

स्टेप 3.

अब आप अपने अनुसार ऐसे apps का चयन करें, जिसके लिए आप इंटरनेट का उपयोग नहीं करना चाहते. इसके लिए आपको अपने मोबाइल में unselect का आप्शन चूज कर 'Allow WiFi या 'Allow Mobile' करना होगा.

स्टेप 4.

स्टेप 4.

अगर आप सभी ऐप एक बार में disable करना चाहते हैं तो आपको केवल 'सेटिंग्स' में जाकर आपको आप्शन में जाकर 'Block WiFi by default' and 'Block Mobile By Default.'को सेलेक्ट करना होगा. इस पूरे प्रोसेस के बाद आपके मोबाइल फोन में यह आप्शन नियमित रूप से काम करने लगेगा.

How to check your city pollution Level ? GIZBOT HINDI
NoRoot फ़ायरवॉल का उपयोग कर

NoRoot फ़ायरवॉल का उपयोग कर

स्टेप 1. NoRoot फ़ायरवॉल के लिए कोई रूट ROOTकी आवश्यकता नहीं होती. यह आपकी व्यक्तिगत जानकारी को इंटरनेट पर भेजने से बचाता है. जब कोई ऐप इंटरनेट तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है तो NoRoot फ़ायरवॉल आपको इन्फॉर्म करता है तो आपको केवल बटन दबाकर इसे एक्सेप्ट या अनएक्सेप्ट करना होता है. oRoot फ़ायरवॉल आपको आईपी एड्रेस , होस्टनाम या डोमेन नाम के आधार पर फ़िल्टर नियम बनाने की इजाजत देता है. आप ऐप के स्पेसिफिक कनेक्शन को यहां अनुमति या अस्वीकार कर सकते हैं. उपयुक्त लिखे सभी आप्शन के जरिये आप अपने एंड्रॉइड मोबाइल फोन में ऐप द्वारा यूज़ हो रहे एक्सेस इंटरनेट को बैन कर सकते हैं. तो इन ऐप्स को आप आजमाएं.

 
Best Mobiles in India

English summary
Restrict the internet access in any specific app in android mobile with the help of these method.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X