जानिए, कैसे बुक करें उबर कैब!

By Agrahi
|

कैब काफी लोकप्रिय सेवा है। इन दिनों लोग ऑटो से ज्यादा कैब से सफ़र करना पसंद करते हैं। यह काफी किफायती भी होती है। भारत में कैब की कई सेवाएं हैं, जैसे ओला, उबर आदि। इन सेवाओं द्वारा कैब बुक करना भी काफी आसान होता है।

OMG! एपल के फोन और कंप्यूटर से निकला 264 करोड़ का सोना!OMG! एपल के फोन और कंप्यूटर से निकला 264 करोड़ का सोना!

आज हम बात करेंगे उबर कैब सर्विस की। उबर में कैब बुक करना भी काफी आसान है, कुछ ही सरल स्टेप्स में आप अपनी उबर राइड बुक कर सकते हैं। चलिए आइए जानते हैं कि उबर में बुकिंग कैसे होती है। इसके लिए आपको नीचे दिए स्लाइडर में जाना होगा।

#1

#1

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से उबर एप डाउनलोड करनी होगी।

#2

#2

एप को डाउनलोड कर इसमें साइन इन करें। अब जिस यूजरनेम और पासवर्ड के साथ साइन इन किया है, उससे लोग इन करें।

#3

#3

आपको इस एप में कई विकल्प मिलते हैं, जैसे ब्लैक कार, टैक्सी, उबर एक्स, एसयूवी और एलयूएक्स, इनमें से जो भी उबर आपको पसंद है उसका चुनाव करें।

#4

#4

मैप ऑन करते ही आपकी लोकेशन खुद ब खुद आ जएगी, लेकिन यदि आप कहीं और से कैब बुक कर रहे हैं तो मैप में अपनी लोकेशन को फीड करें। जिससे कैब ड्राईवर को पता चलेगा कि आप कहाँ पर हैं, और उसे आपको कहाँ से रिसीव करना है। उबर आपको ड्राईवर का नंबर व गाड़ी का नंबर भी देती है। तो यदि कभी आपको जरुरत पड़े तो आप उसका इस्तमाल कर सकते हैं।

 

#5

#5

कैब सेवा का भुगतान आपके क्रेडिट कार्ड से होगा। तो आपको नकद राशि देने की जरुरत नहीं होगी।आप पेटीएम के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Cab service is very popular these days. Most of the people uses cab on a daily base. but some of us doesn't know how to book a cab. so here is how to book a uber cab.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X