कम समय में कैसे बुक करें ट्रेन का तत्‍काल टिकट

तत्‍काल टिकट बुक करना आसान काम नहीं ऊपर से देश भर में लोग अगर ऑनलाइन इसी इंतजार में हो कि कब तत्‍काल टिकट बुक होंगे तो ये काम और मुश्‍किल भरा हो जाता है।

|

तत्‍काल टिकट यानी अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं हैं तो आप तत्‍काल बुकिंग का लाभ उठाकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन तत्‍काल टिकट बुक करना कोई आसान काम नहीं है। आईआरसीटीसी तत्‍काल टिकट की बु‍किंग 10 बजे ओपेन करती है लेकिन थोड़ ही देर में सभी टिकट बुक हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप कुछ बातों का ध्‍यान रखें तो आप भी ऑनलाइन तत्‍काल टिकट जल्‍दी बुक कर सकते हैं।

पढ़ें: अब आसानी से बुक होगा तत्काल टिकेट, शुरू हुई नई पहल!

1- सबसे पहले अपने पीसी या फिर लैपटॉप में टिकट बुक करने से पहले नोट पैड ओपेन कर लें और उसमें बुकिंग से संबधित सारी जानकारी भर लें ताकि बाद में आपको फार्म भरने में समय न लगे।

2- ऑनलाइन तत्‍काल बुकिंग 10 बजे शुरु होती है इसलिए आप आईआरसीटीसी की साइट में जाकर 9:45 पर लॉग इन कर लें।

3- साइट मे लॉग इन करने से पहले सर्वर में लॉगइन का टाइम नोट कर लें न कि अपने पीसी का टाइम।

4- तत्‍काल टिकट बुक करने से पहले आईआरसीटीसी के फार्म में सोर्स, तत्‍काल टिकट, ट्रेन और आने जाने का समय भर लें। फार्म भरने के बाद 9:55 से बुक करने वाले ऑप्‍शन पर कई बार क्लिक करें ताकि 10 बजे तत्‍काल ऑप्‍शन ओपेन होते ही आपका टिकट बुक हो जाए।

नोट: जैसा की हमने आपको पहले ही बताया था की बुकिंग के समय सर्वर टाइम नोट कर लें जो आईआरसीटीसी की साइट में शो हो रहा होगा। क्‍योंकि तत्‍काल टिकट बुकिंग सर्वर टाइम के अनुसार ओपेन होती है न कि आपके पीसी टाइम के अनुसार।

 
Best Mobiles in India

English summary
kya aap irctc tatkal ticket book karna chahte hai to iske leye apko jyada kuch nahe karna bas kuch bato ka dyan rakhna hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X