ऐसे मिनटों में फुल चार्ज हो जाएगा आपका स्मार्टफोन!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस या गैजेट है जिसके बिना न ही इंसान घर पर रह सकता है और घर से बाहर तो बिलकुल भी नहीं रह सकता है। स्मार्टफोन का शौक कहो, आदत कहो या जरुरत, स्मार्टफोन आज हर किसी के पास है और जिसके पास नहीं है हर वो शख्स चाहता है कि उनके पास स्मार्टफोन हो।

एंड्रायड यूज़र्स को ऐसे मिलेगा जियो सिम और ऑफरएंड्रायड यूज़र्स को ऐसे मिलेगा जियो सिम और ऑफर

मोबाइल फोन की इंतनी ज्यादा जरुरत इसलिए होने लगी क्योंकि ये फोन अब कोई मामूली फोन नहीं बल्कि बेहद स्मार्ट हो गए हैं। ऐसा शायद ही ऑनलाइन या इंटरनेट से संबंधित काम हो जो स्मार्टफोन पर नहीं हो सकता है। लेकिन स्मार्टफोन की चार्जिंग एक ऐसी समस्या है जो काफी समय से हमारे साथ है। फोन चार्ज होने कम से कम आधा घंटा लेता है। ऐसे में यदि आप जल्दी में हो तो?

व्हाट्सएप पर कैसे हाईड करें अपनी पर्सनल चैट!व्हाट्सएप पर कैसे हाईड करें अपनी पर्सनल चैट!

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपना वो ही पुराना या नया एंड्रायड सकते हैं-

सही चार्जर और प्लग का करें इस्तेमाल

सही चार्जर और प्लग का करें इस्तेमाल

फोन की सही चार्जिंग के लिए बेहद जरुरी है कि आप सही चार्जर और प्लग का इस्तेमाल कर रहे हों। आप फोन चार्ज करने के लिए ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें।

एयरप्लेन मोड ऑन

एयरप्लेन मोड ऑन

यदि आप फोन को जल्दी चार्ज करना चाहते हैं तो आप फोन में एयरप्लेन मोड ऑन कर सकते हैं। इससे चार्जिंग फ़ास्ट हो जाएगी।

फोन ऑफ कर दें

फोन ऑफ कर दें

फोन को ऑफ करके चार्ज करने से चार्जिंग और तेज हो जाती है। ऐसे में आप काफी कम समय में फोन चार्ज कर सकते हैं।

बैटरी सेविंग मोड

बैटरी सेविंग मोड

हर एंड्रायड लॉलीपॉप डिवाइस में बैटरी सेविंग मोड दिया जाता है। आप इस मोड को ऑन कर फोन से खर्च होने वाली पॉवर को बचा सकते हैं।

बेकार फीचर्स बंद कर दें

बेकार फीचर्स बंद कर दें

फोन को चार्ज करते हुए एक बार चेक करें कहीं उसमें बेकार के फीचर्स ऑन तो नहीं हैं। यदि हैं तो आप उन्हें ऑफ कर दें।
इनमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ आदि हो सकते हैं।

फोन को दूर ही रहने दें

फोन को दूर ही रहने दें

चार्जिंग के दौरान फोन इस्तेमाल करने से चार्जिंग धीमी हो जाती है। ऐसे में फोन चार्ज होने में काफी समय लग सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to charge an android phone faster in hindi. These tips can charge your phone faster.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X