ऐसे जानें आपका Facebook, Instagram और Twitter अकाउंट हुआ है हैक

By GizBot Bureau
|

आज के वक्‍त में सोशल मीडिया अकाउंट हमारे जीवन के हर पहलू को कैद करके रखता है। इसलिए यह जरुरी है कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हम हैकर्स से बचाकर रखें। कई बार यह अपने आप साबित हो जाता है कि आपको अकाउंट हैक हो गया है। ऐसे में आपके अकाउंट से कई अज्ञात पोस्ट या मैसेज शेयर हों। हमारे सोशल मीडिया अकाउंट पर हमारी काफी प्राइवेट जानकारी होती है। ऐसे में अगर हमें पता चले कि हमारा अकाउंट हैक हुआ है तो हमें बिना देर किए कोई एक्‍शन लेना होगा। हमें वक्‍त पर चैक करते रहना चाहिए कि कहीं हमारा अकाउंट हैक तो नहीं हो गया।

ऐसे जानें आपका Facebook, Instagram और Twitter अकाउंट हुआ है हैक

आइए जानते हैं कुछ टिप्‍स जिससे आपको पता चलेगा कि आपका फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर अकाउंट हैक किया गया है या नहीं।

कैसे जानें कि आपका Facebook अकाउंट हैक हुआ है या नहीं ?

कैसे जानें कि आपका Facebook अकाउंट हैक हुआ है या नहीं ?

आप नीचे दिए गए टिप्‍स से पता कर सकते हैं कि आपका फेसबुक खाता हैक किया गया है या नहीं।

स्‍टेप 1 : 'Settings.' में जाएं

स्‍टेप 2: 'Security and Login.' पर क्लिक करें

स्‍टेप 3: 'Where you're logged in.' पर क्लिक करें

इसमें जहां-जहां आपके डिवाइस ने लॉग इन किया है उसका पूरा ब्‍यौरा आपके सामने आ जाएगा।

अगर आप इसमें किसी ऐसे डिवाइस को पाते हैं जहां आपने लॉग इन नहीं किया है तो आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका अकाउंट हैक हुआ है।

ऐसे जानें कि आपका Instagram अकाउंट हैक हुआ है या नहीं ?
 

ऐसे जानें कि आपका Instagram अकाउंट हैक हुआ है या नहीं ?

इंस्‍टाग्राम पर यह जानने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप पोस्‍ट जरिए पता लगा सकते हैं या उन लोगों की पोस्‍ट आपको नजर आ जाए जिन्‍हें आपने कभी फॉलो ही नहीं किया। इन संकेतों से आप अपने अकाउंट हैक होने का पता लगा सकते हैं। अगर यह सब होने के बाद भी आप अपने अकाउंट पर लॉगइन कर पा रहे हैं तो जल्‍दी से जल्‍दी अपना पासवर्ड बदल लें।

Paytm inbox feature : पेटीएम के inbox फीचर का कैसे करें इस्तेमाल
ऐसे जानें कि आपका Twitter अकाउंट हैक हुआ है या नहीं ?

ऐसे जानें कि आपका Twitter अकाउंट हैक हुआ है या नहीं ?

आपका Twitter अकाउंट हैक हुआ है या नहीं यह जानने की प्रक्रिया फेसबुक के जैसी ही है। इसके लिए नीच दिए गए टिप्‍स को फॉलो करें।

1. 'Settings and Privacy.' में जाएं

2. 'Privacy and Safety.' पर क्लिक करें

3. 'See your Twitter Data.' सिलेक्‍ट करें

अब अपना ट्विटर पेज चेक करें। यहां आप अपने अकाउंट की सरी हिस्‍ट्री को देख सकते हैं। 'Accounts history' and 'Apps & Devices'में आप आपके फोन, ऐप्‍स और ब्राउजर में आपका अकाउंट ओपन हुआ या नहीं यह जान सकते हैं। हालांकि ट्विटर पर आप फेसबुक की तरह क दम से एक्‍शन नहीं ले सकते। आप अपनी सेफ्टी के लिए पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to check if your Facebook, Instagram or Twitter account been hacked. Here are some tricks to know is your social media account is safe or not.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X