ऑनलाइन कैसे चेक करें एलआईसी पॉलिसी ?

अगर आप ने भी एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा) से कोई पॉलिसी खरीदी है तो पॉलिसी चेक करने के लिए एलआईसी ऑफिस में लम्‍बी लाइन लगाने या इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं आप अपनी पॉलिसी का स्‍टेट्स कभी भी ऑनलाइन चेक

|

अगर आप ने भी एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा) से कोई पॉलिसी खरीदी है तो पॉलिसी चेक करने के लिए एलआईसी ऑफिस में लम्‍बी लाइन लगाने या इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं आप अपनी पॉलिसी का स्‍टेट्स कभी भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा चाहें तो पॉलिसी स्‍टेट्स को मैसेज द्वारा भी चेक कर सकते हैं। नीचे दी गई स्‍टेप को ध्‍यान से फॉलो करें और अपनी एलआईसी पॉलिसी का स्‍टेट्स जानें।

एसएमएस से पॉलिसी डीटेल जानने के लिए अपने मोबाइल से 56677 में एसएमएस करें उदाहरण के लिए अगर आपको अपनी पॉलिसी के प्रीमियम के बारे में जानना हैं तो अपने मोबाइल से एसएमएस करें ASKLIC PREMIUM लिखकर 56677 पर भेज दें।

पढ़े: SMS से चेक करें कितना PF जमा है

Premium - पॉलिसी प्रीमियम जानने के लिए
Revival - अगर आपकी पॉलिसी लेप्‍स हो गई है
Bonus - बोनस जानने के लिए
Loan - लोन एमाउंट जानने के लिए
NOM - नॉमिनेशन की डीटेल जानने के लिए

ऑनलाइन पॉलिसी चेक करने के लिए

सबसे पहले आप एलआईसी की वेबसाइट में अपना रजिस्‍ट्रेशन करना होगा रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए क्लिक करें। इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं लगेगा। रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए आपको अपना नाम, पॉलिसी नंबर के साथ अपनी जन्‍मतिथी फार्म में भरनी होगी। जब आप एलआईसी की साइट में रजिस्‍ट्रेशन कर लेंगे तो अपना एकाउंट ओपेन करके कभी कभी पॉलिसी का स्‍टेट्स चेक कर सकते हैं।

घर बैठे देखें LPG सब्सिडी में मिल रहा है कितना पैसा

घर बैठे देखें LPG सब्सिडी में मिल रहा है कितना पैसा

भारत सरकार भारतीय नागरिकों को गैस कनेक्शन पर सब्सिडी दे रही है। इस सब्सिडी के जरिए सरकार सभी लोगों तक एलपीजी गैस कनेक्शन की पहुंच बनाना चाहती है। हालांकि कई लोगों को इस बारे में जानकारी ही नहीं है कि उनके अकाउंट में सब्सिडी आ रही है या नहीं और लोगों को ये भी पता नहीं होता है कि एलपीजी सब्सिडी स्टेटस को कैसे चैक करें। कई बार तो ग्राहकों को सब्सिडी कर्मचारियों के अकाउंट में पहुंच जाती है, जिसके बारे में ग्राहकों को कोई जानकारी नहीं होती है। अगर आप भी एलपीजी उपभोक्ता हैं और जानना चाहते हैं कि आपके अकाउंट में कितनी और कब-कब सब्सिडी आई है और सब्सिडी स्टेटस चैक करना चाहते हैं, तो कुछ स्टेप्स में आप ऐसा कर सकते हैं।

यहां हम आपको घर बैठे ऑनलाइन और आसान तरीके से LPG सब्सिडी स्टेटस चैक कैसे करें ये बता रहे हैं।
 

यहां हम आपको घर बैठे ऑनलाइन और आसान तरीके से LPG सब्सिडी स्टेटस चैक कैसे करें ये बता रहे हैं।

स्टेप 1- सबसे पहले www.mylpg.in साइट पर जाना होगा। यहां आपको तीन मुख्य गैस कंपनियों के नाम मिलेंगे, आप जिस कंपनी के ग्राहक हैं उस पर क्लिक कर दें। 

स्टेप 2- यहां एक नया पेज खुलेगा। अब यहां अपना LPG आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भर दें।
स्टेप 3- एलपीजी आईडी डालने के बाद आपको आपके सब्सिडी स्टेटस के बारे में जानकारी मिल जाएगी, जिसमें आप देख सकते हैं कि कब-कब और कितनी राशि सब्सिडी के रूप में आपके अकाउंट में डाली गई है।
स्टेप 4- अगर आपको लग रहा है कि आपके अकाउंट में सब्सिडी राशि नहीं आ रही हैं, तो आप यहां अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन फीडबैक ऑप्शन में अपना फीडबैक भी दे सकते हैं।

नोट-

नोट-

अगर आपको लग रहा है कि आपके बैंक अकाउंट को एलपीजी खाते से लिंक नहीं किया गया है, तो आप LPG गैस डिस्ट्रिब्यूटर सेंटर जाकर कन्फर्म इसकी जानकारी ले सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि सब्सिडी गलत अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है, ऐसे में सही अकाउंट नंबर देकर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक से भी अकाउंट पर आई सब्सिडी के बारे में पता कर सकते हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन के अलावा आप टोल फ्री नंबर- 18002333555 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

ओटीपी की मदद से ऐसे करें मोबाइल नंबर को आधार से लिंक

ओटीपी की मदद से ऐसे करें मोबाइल नंबर को आधार से लिंक

अब आप नीचे बताये गये निर्देशों को अपनाकर आसानी से अपना नंबर लिंक करा सकते हैं. आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

स्टेप 1: अपने मोबाइल से 14546 डायल करें और आईवीआर के बोलने का इंतज़ार करें.

स्टेप 2 : एक बार जब कॉल कनेक्ट हो जाए तो बताये जा रहे निर्देशों को ठीक से सुनें और उनका पालन करें. अगर आप भारतीय हैं तो 1 दबाएँ अन्यथा विदेशी होने पर 2 दबाएं.

स्टेप 3 : अब अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर दर्ज करें. पुष्टि के लिए इसे दोबारा फिर से दर्ज करना होता है.

स्टेप 4 : कन्फर्म करने के लिए 1 दबाएँ, अगर आपसे कोई गलती हो गयी है तो 2 दबाएँ. 15 फरवरी को लॉन्च हो रहा है Moto Z2 Force, ये होंगे फीचर्स

स्टेप 5 : अब आपके नंबर पर एक 6 अंकों का ओटीपी आएगा. इसी दौरान टेलिकॉम ऑपरेटर वाइस मेसेज के रूप में आपके नाम, फोटो और जन्मतिथि को शेयर करने की परमिशन मांगता है.

स्टेप 6 : अब मेसेज में प्राप्त हुआ 6 अंकों वाले ओटीपी को दर्ज करें.

घर बैठे आधार कार्ड की जानकारी कैसे करें लॉक

घर बैठे आधार कार्ड की जानकारी कैसे करें लॉक

आधार इन दिनों हर चीज के लिए जरुरी हो चुका है। पैन कार्ड, फोन नंबर हर जरुरी चीज से आधार लिंक करने के लिए कहा जा रहा है। एक आधार से व्यक्ति की लगभग हर जरूरी जानकारी जुड़ी है। लेकिन कभी आपके आधार की जानकारी लीक हो गई तो? या किसी और ने आपके आधार की जानकारी का गलत फायदा उठाया लिया तो? यदि आप इस बात को लेकर चिंता में हैं कि कैसे अपने आधार को लॉक कर सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ये कैसे होता है। यह एक बायोमेट्रिक लॉकिंग सिस्टम है, इसके बाद कोई भी आपके आधार की जानकारी का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

साईट पर जाएं

साईट पर जाएं

अपने आधार को लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको इन लिंक पर क्लिक करना होगा। आपके सामने जो पेज आएगा, उस पर स्क्रोल कर नीचे जाएं।

ओटीपी फिल करें

ओटीपी फिल करें

यहां आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी, जिसमें आधार नंबर होगा और दिया गया सिक्योरिटी कोड फिल करना होगा। इसके बाद आपके फोन में एक ओटीपी भेजा जाएगा।

इनेबल

इनेबल

अब आप फोन में आए ओटीपी को स्क्रीन पर दिए गए बॉक्स में फिल कर सबमिट कर दें। इसके बाद आपसे इनेबल करने के लिए कहा जाएगा, इसे अनुमति दें। आपका लॉक सिस्टम इनेबल हो जाएगा।

आधार बायोमेट्रिक लॉकिंग सिस्टम

आधार बायोमेट्रिक लॉकिंग सिस्टम

इस लॉकिंग सिस्टम से आपके आधार की जानकारी सिक्योर हो जाती है। किसी अन्य को इसका एक्सेस नहीं होता है। यह आपके सभी डाटा को प्रोटेक्ट करने का बेहतर तरीका है।

रजिस्टर किया मोबाइल नंबर है जरुरी

रजिस्टर किया मोबाइल नंबर है जरुरी

ध्यान रहे कि सेवा के लिए आपका रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर बेहद जरुरी है। यदि आपके पास वो मोबाइल नंबर नहीं है तो आप यह लॉक नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर/मोबाइल अपडेट एंड पॉइंट पर जाना होगा।

अनलॉक भी कर सकते हैं

अनलॉक भी कर सकते हैं

एक बार अपने बायोमेट्रिक को लॉक करने के बाद यह हमेशा के लिए लॉक हो जाता है। हालांकि यूज़र्स इसे टेम्पररी तौर पर अनलॉक भी कर सकते हैं।

बिना Aadhar कार्ड के खरीद सकेंगे नया सिम कार्ड

बिना Aadhar कार्ड के खरीद सकेंगे नया सिम कार्ड

अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है और आप इसके चलते नया सिम कार्ड नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि आधार न होने पर लोगों को नया सिम कार्ड खऱीदने से नहीं रोका जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल सिम खऱीदने के लिए आधार की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। अब लोग आधार की जगह अन्य डॉक्यूमेंट जैसे वोटर आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाकर भी सिमकार्ड खरीद सकेंगे।

 

Best Mobiles in India

English summary
Indians are fond of LIC and over the years, and over the years it has become synonmous with insurance. Many of the LIC policy holders wish to track the status of their policy online, as it may be difficult to visit the company regularly.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X