बिना पढ़ें कैसे चेक करें व्‍हाट्सएप लास्‍ट सीन

इस ट्यूटोरियल की मदद से आप बिना पढ़ें ही किसी का लास्‍ट सीन देख सकते हैं।

By Aditi
|

व्‍हाट्सएप, सीक्रेट से भरा एप है। आप इसमें जितना वक्‍त बिताएंगे, उतना ही ज्‍यादा आपको जानने को मिलेगा। इसमें कई सारी ट्रिक्‍स होती हैं जिन्‍हें रेगुलर यूजर थोड़े से एक्‍सपेरीमेंट के बाद जान सकते हैं।

बिना पढ़ें कैसे चेक करें व्‍हाट्सएप लास्‍ट सीन

आमतौर पर अगर आप किसी के व्‍हाट्सएप पर लास्‍टसीन देखना चाहते हैं तो आपको उसकी चैट पैनल को खोलना पड़ता है और उसके मैसेज को पढ़ने के बाद ही आप उसका लास्‍ट सीन देख पाते हैं।

ये टेस्ट करें और देखें आपका स्मार्टफोन 4जी है या नहीं!ये टेस्ट करें और देखें आपका स्मार्टफोन 4जी है या नहीं!

ऐसा करने पर आपका लास्‍ट सीन बदल जाता है या उसने कोई मैसेज भेजा हो, तो वो भी रीड हो जाता है, जबकि आप ऐसा करना नहीं चाहते हैं। कोई बात नहीं, हम आपको बताते हैं कि किस प्रकार आप बिना पढ़ें ही व्‍हाट्सएप पर लास्‍ट सीन देख सकते हैं। जानिए कैसे:

कॉन्‍टेक्‍ट को सेलेक्‍ट करें

कॉन्‍टेक्‍ट को सेलेक्‍ट करें

सबसे पहले आपको अपना व्‍हाट्सएप ओपन करना होगा। इसके बाद, आप जिस भी व्‍यक्ति का लास्‍ट सीन देखना चाहते हैं उसके कॉन्‍टेक्‍ट को बिना ओपन किए हुए ही ऊपर से लॉन्‍ग प्रेस करके सेलेक्‍ट कर लें।

व्‍यू कॉन्‍टेक्‍ट

व्‍यू कॉन्‍टेक्‍ट

अब आपके सामने तीन विकल्‍प खुलकर आएंगे। उनमें से आप बीच वाले आॅप्‍शन का चयन कर लें, जोकि व्‍यू कॉन्‍टेक्‍ट के नाम से होगा।

लास्‍ट सीन

लास्‍ट सीन

जैसे ही आप व्‍यू कॉन्‍टेक्‍ट पर क्लिक करेंगे, आपके सामने उस व्‍यक्ति की प्रोफाइल खुलकर आ जाएगी। आपको स्‍क्रॉल डाउन करते जाना होगा और आपके सामने उसका लास्‍ट सीन लिखकर आ जाएगा।

वापस आना

वापस आना

अगर आपने उसका लास्‍ट सीन देख लिया है और अब आपको किसी और का लास्‍ट सीन देखना है तो ऊपर बने तीर के निशान से मेन चैट बॉक्‍स पर आ जाएं और उसी तरह किसी और का कॉन्‍टेक्‍ट सेलेक्‍ट कर लें।

ध्‍यान रखने योग्‍य बात: इस दौरान आपको ध्‍यान रखना होगा कि आपका लास्‍ट सीन भी ओपन होना चाहिए। अगर आपने अपना लास्‍ट सीन हिडेन रखा है तो आप किसी का भी लास्‍ट सीन नहीं देख सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Easy guide will help you to see someone's last seen without reading their messages.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X