अपने डिजिटल कैमरे को इस तरह साफ करें

|

अपने कमरा को साफ करना फोटोग्राफर्स के लिए पेचीदा और परेशानी भरा काम हो सकता है। हर बार जब भी हम कैमरे के लेंस बदलते हैं तब इसका सामना धूल-मिट्टी और प्रदूषण से होता है।

अपने डिजिटल कैमरे को इस तरह साफ करें

फिर भी, कैमरे के अंदर की सफाई बेहद ज़रूरी है। नहीं तो सेंसर की मिट्टी से फोटो पर भी धब्बे दिखाई देंगे। आज हम आपके लिए ऐसी ही लिस्ट लेकर आए हैं जिनमें हैं अपने कमरे को साफ करने के तरीके। ये तरीके आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आइये देखें ...

ऑटो क्लीन फंक्शन

ऑटो क्लीन फंक्शन

आजकल अधिकतर डीएसएलआर कैमरों में सेंसर को औटोमेटिक साफ करने का फंक्शन आता है। जब आप ऐसा करते हैं तो कैमरा सेंसर को एक माइक्रो-वाइब्रेशन देता है जिससे हिलकर धूल-मिट्टी हट जाती है। अगर आपके कैमरे में यह फीचर नहीं है तो आपके पास और भी कई तरीके हैं।

मैन्युअली साफ करने से पहले ध्यान रहे कि आपके पास ये चीजें हो

मैन्युअली साफ करने से पहले ध्यान रहे कि आपके पास ये चीजें हो

  • साफ करने की ब्रश जिससे रोए ना पड़े
  • कैमरा सेंसर क्लीनिंग सोल्यूशन
  • एयर ब्लोअर (हवा फेंकने वाला)
  •  

    सेंसर को साफ करने का तरीका

    सेंसर को साफ करने का तरीका

    स्टेप 1 : अपने कैमरे को मैन्युअली साफ करने का ऑप्शन देखें।

    स्टेप 2 : जब आप इस मोड को सलेक्ट करेंगे, आपको मिरर लोक बैक की आवाज़ आएगी और सेंसर दिखेगा।

    स्टेप 3 : कैमरे को टेढ़ा करें, मैन्युअल एयर ब्लोअर काम में लेते हुये कैमरे में हवा दें। धायन रहे कि ब्लोअर की नोक सेंसर को ना छूए।

    स्टेप 4 : जब साफ हो जाये तो कैमरा बंद कर दें और लेंस बदल दें।

    Asus Zenfone 4 selfie pro और Zenfone 4 selfie भारत में लॉन्च, कीमत 9999 रु से शरूAsus Zenfone 4 selfie pro और Zenfone 4 selfie भारत में लॉन्च, कीमत 9999 रु से शरू

    कैमरे को वेट क्लीन (गीला करके साफ) कैसे करें?

    कैमरे को वेट क्लीन (गीला करके साफ) कैसे करें?

    स्टेप 1 : मैन्युअल क्लीन ऑप्शन सलेक्ट करें और मिरर को लोक करें।

    स्टेप 2 : ऊपर की मिट्टी हटाने के लिए एयर ब्लोअर से हवा दें।

    स्टेप 3 : अब ब्रश की नोक पर दो बूंद सोल्यूशन डालें।

    स्टेप 4 : अब ब्रश की नोक को ध्यान से सेंसर पर रखें, इसे सेंसर के चारों ओर घुमायें। अब दूसरी तरफ भी ऐसा ही करें।

    स्टेप 5 : अब लेंस बदलें और फोटो खींचकर देखें। यदि आपको फिर भी मिट्टी दिखाई दे तो इसकी बजाय दूसरी ब्रश से साफ करें।

    यदि यह डिजिटल पॉइंट या शूट कैमरा है तो आप पेपर टॉवल या कोई सॉफ्ट कपड़ा इस्तेमाल कर सकते हैं। डीएसएलआर के बजाय डिजिटल कैमरे को साफ करना ज़्यादा आसान है। आपको बस साफ करने के लिए सही चीजें काम में लेनी है जिससे कि लेंस या एलसीडी स्क्रीन पर स्क्रेच ना पड़ें।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Cleaning a camera can be more complicated and dreaded one for photographers. oday, we have compiled a list of on how to clean your digital camera easily.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X