इन पांच तरीकों से अपने स्मार्टफोन की बढ़ाएं मेमोरी..!

By Agrahi
|

फोन खरीदते हुए हर कोई ध्यान में रखता है कि फोन की मेमोरी व रैम अच्छी हो। लेकिन फोन कितना भी महंगा हो एक न एक बार तो फोन में स्पेस की दिक्कत आ ही जाती है।

 

फ्यूचर गैजेट्स जो 2016 में करेंगे धमाल..!फ्यूचर गैजेट्स जो 2016 में करेंगे धमाल..!

फोन की मेमोरी फुल होने के कई कारण होते हैं। कभी फोन में कई सारी फोटोज व विडियो होने के कारण ऐसा होता है तो कई बार हिडन फाइल्स के चलते ये परेशानी होती है।

कहीं अपने फोन में इन एप्स का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे आप..!कहीं अपने फोन में इन एप्स का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे आप..!

यदि आपको भी कभी अपने स्मार्टफोन से कुछ ऐसी ही शिकायत हो तो इन टिप्स को फॉलो करें-

बढ़ाएं स्मार्टफोन की मेमोरी..!

बढ़ाएं स्मार्टफोन की मेमोरी..!

स्मार्टफोन का सबसे अधिक प्रयोग फोटोज के लिए होता है। कुछ ही समय में हमारे फोन में इतनी अधिक फोटोज व विडियो हो जाती हैं कि वह अधिक से अधिक स्पेस लेने लगती हैं। जब भी फोन में मेमोरी की दिक्कत हो तो पुरानी फोटोज व वीडियो को डिलीट कर दें।

बढ़ाएं स्मार्टफोन की मेमोरी..!

बढ़ाएं स्मार्टफोन की मेमोरी..!

यदि आपके फोन में स्पेस ख़त्म हो जाए व आप पुरानी फोटो आदि को डिलीट नहीं करना चाहते हों तो आप उन्हें कंप्यूटर या लैपटॉप में मूव कर के सेव रख सकते हैं। इससे फोन में थोड़ा स्पेस हो जाएगा।

बढ़ाएं स्मार्टफोन की मेमोरी..!
 

बढ़ाएं स्मार्टफोन की मेमोरी..!

फोन मेमोरी का सबसे अधिक हिस्सा लेती हैं एप्स। अपने स्मार्टफोन में से उन एप्स को डिलीट कर दें जिन्हें आप बेहद कम या बिलकुल भी यूज नहीं करते हैं।

बढ़ाएं स्मार्टफोन की मेमोरी..!

बढ़ाएं स्मार्टफोन की मेमोरी..!

कोशिश करें कि आप विडियो को 4के में शूट न करें। ऐसा करने से फोन की कम मेमोरी इस्तेमाल होगी।

बढ़ाएं स्मार्टफोन की मेमोरी..!

बढ़ाएं स्मार्टफोन की मेमोरी..!

यदि फोन की मेमोरी कम हो जाए तो अपने स्मार्टफोन के कंटेंट को मेमोरी कार्ड में शिफ्ट कर दें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Memory of smartphone is the biggest problem for any user. doesn't matter how expensive your phone is. here is How to clear out space in your smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X