क्‍यूं सेव करता है गूगल आपकी ब्राउजिंग हिस्‍ट्री और इसे कैसे हटाएं

By Super Admin
|

यह कहना गलत नहीं होगा कि गूगल से ज्‍यादा आपको कोई नहीं जानता। आप जो भी जानने की इच्‍छा रखते हैं उसे गूगल पर सर्च करके पढ़ लेते हैं या देख लेते हैं।

क्‍यूं सेव करता है गूगल आपकी ब्राउजिंग हिस्‍ट्री और इसे कैसे हटाएं

स्मार्टफोन से कैसे स्कैन करें क्यूआर कोड?

गूगल के सर्च बार में आपके द्वारा पहले सर्च किए गए टॉपिक सेव रहते हैं। कई बार मन में सवाल उठता है कि ये सर्च सेव क्‍यों रहते हैं और इन्‍हें किस प्रकार डिलीट किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में:

अपने आईफोन के बारे में जानें सबकुछ!अपने आईफोन के बारे में जानें सबकुछ!

क्‍यूं सेव होता है डेटा

क्‍यूं सेव होता है डेटा

आपकी सुविधा के लिए ही सर्च सेव रहते हैं ताकि आपको बार-बार उसी टॉपिक को सर्च करने में दिक्‍कत न हों। पहला अक्षर डालते ही आपकी सर्च सामने आ जाएगी।

डिलीट

डिलीट

आप अपने सर्च को डिलीट भी कर सकते हैं। इसे डिलीट करना कोई बहुत बड़ा टास्‍क नहीं है।

गूगल डेटा को देखें
 

गूगल डेटा को देखें

आप गूगल के डेटा को हिस्‍ट्री में जाकर देख सकते हैं। अगर आप जीमेल एकाउंट चला रहे हैं तब भी सेटिंग्‍स में जाकर हिस्‍ट्री को देख सकते हैं कि आपने निम्‍न फील्‍ड में क्‍या-क्‍या देख:

  • वेब और एप हिस्‍ट्री
  • वॉयस और ऑडियो एक्टिीविटी
  • डिवाइस इंफोर्मेशन
  • लोकेशन हिस्‍ट्री
  • यू-ट्यूब हिस्‍ट्री
  •  

    डिस्‍बेल गूगल हिस्‍ट्री

    डिस्‍बेल गूगल हिस्‍ट्री

    आप गूगल हिस्‍ट्री को डिस्‍बेल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा और विशेष समय के लिए एक्टिव कर देना होगा। बाद में जब चाहें तब दुबारा रिएक्टिव हो सकते हैं।

    गूगल हिस्‍ट्री डिलीट

    गूगल हिस्‍ट्री डिलीट

    अगर आप अपने सारे सर्च को डिलीट कर देना चाहते हैं तो गूगल हिस्‍ट्री पेज पर जाएं और डिलीट ऑप्‍शन को चुनें। इससे आपके सारे सर्च डिलीट हो जाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
You might be worried that Google has all your data and confused if you need to delete the same or not. In that cases, this content will be helpful to you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X