टीवी से कैसे कनेक्‍ट करें एक्‍सबॉक्‍स 360

|

माइक्रोसॉफ्ट का एक्‍सबॉक्‍स 360 एक वीडियो गेम कंसोल है। जैसे आपने सोनी का प्‍लेस्‍टेशन 2 और निनटेंडो के वी कंसोल देखें होंगे ऐसे ही एक्‍सबॉक्‍स भी गेमिंग लवर्स के बीच एक पॉपुलर कंसोल है। अगर आप भी गेमिंग लवर है और अपने घर में एक्‍सबॉक्‍स कंसोल लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने एक्‍सबॉक्‍स को टीवी से कनेक्‍ट करना पड़ेगा।

कैसे करें एक्‍सबॉक्‍स 360 टीवी से कनेक्‍ट

How to Connect An Xbox 360 to Your TV

How to Connect An Xbox 360 to Your TV

सबसे पहले एक्‍सबॉक्‍स 360 को खूली जगह रखें क्‍योंकि धूल और गर्मी एक्‍सबॉक्‍स की सबसे बड़ी दुश्‍मन होती हैं।

अब अगर ध्‍यान से देखें तो एक्‍स बॉक्‍स 360 के पीछे की तरफ तीन कनेक्‍शन पोर्ट दिखेंगे जिसमें से एक पॉवर केबल कनेक्‍टर होगा दूसरा ऑडियो और वीडियो केबल कनेक्‍टर होगा और तीसरा इथरनेट केबल कनेक्‍टर पोर्ट होगा।

 

How to Connect An Xbox 360 to Your TV

How to Connect An Xbox 360 to Your TV

इसके अलावा एक्‍सबॉक्‍स के साथ आपको कुछ केबल भी मिलेंगी। जिसमें से एक सिल्‍वर कलर की बड़ी केबल होगी जिससे एक्‍सबॉक्‍स को टीवी से कनेक्‍ट करने के लिए प्रयोग किया जाता है और साथ में ऑडियो और वीडियो की कनेक्‍टर केबल होंगी। ध्‍यान रहें केबल में जो कलर दिए गए हैं उन्‍हीं कलरों के अनुसार एक्‍बॉक्‍स 360 के पोर्ट में केबल कनेक्‍ट करें जैसे येलो केबल येलों कनेक्‍टर में और रेड केबल रेड केबल में,

How to Connect An Xbox 360 to Your TV

How to Connect An Xbox 360 to Your TV

अब आपके पास जो सिल्‍वर कलर की बड़ी केबल है उसे एचडीवी केबल कहते हैं इस केबल को अपनी टीवी के एचडी टीवी पोर्ट से कनेक्‍ट करें और दूसरा पार्ट एक्‍सबॉक्‍स से,

How to connect Xbox 360

How to connect Xbox 360

जब सभी वायर सही से कनेक्‍ट हो जाएं तो एक्‍सबॉक्‍स के फ्रंट में दिए गए बड़े से पॉवर बटन को ऑन करें अगर आपके पास वायर वाला कंट्रोलर है तो उसके एक्‍सबॉक्‍स के यूएसबी पोर्ट में कनेक्‍ट कर दें।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X