स्मार्टफोन में कैसे करें हैंड्स फ्री को ब्लूटूथ से कनेक्ट करें

By Super
|

अगर आप दो एंड्रायड डिवाइस को प्रयोग कर रहे हैं तो कोशिश रहनी चाहिए कि एक दूसरे के बीच वाई-फाई डाॅटा ट्रांसफर न करें। चूंकि इससे आपका डाॅटा खर्च होता है। ऐसे में, आपके पास एक बहुत ही बढि़या विकल्प है-ब्लूटूथ से डाटा ट्रांसफर करने का।

पढ़ें: ऐसे बढ़ाएं अपने स्लो स्मार्टफोन की स्पीड

स्मार्टफोन में कैसे करें हैंड्स फ्री को ब्लूटूथ से कनेक्ट करें

इसके लिए जरूरी है कि दोनों मोबाइल के ब्लूटूथ ऑन हों व एक दूसरे से कनेक्टेड हों। एक मोबाइल से जो ‘पास की' मिले उसको एंटर कर एक-दूसरे से कनेक्ट करें। अब आप दोनों मोबाइल में ब्लूटूथ से डाटा ट्रांसफर कर सकेगें। चलिए आपको इसके लिए जरूरी स्टेप्स बता देते हैंः

पढ़ें: ऐसे बनाएं अपने स्मार्टफोन की फोटोज को और भी बेहतर

1. दोनों फोन पर ब्लूटूथ ऑन करें जिससे मोबाइल को कनेक्ट या पेयर किया जा सके।
2. आपको मोबाइल पर ‘सर्च ओनली पेयर्ड डिवाइस'के साथ ही एक बॉक्स दिखाई देगा। इसपर लगा टिक हटा दें।
3. दोनों मोबाइल के ब्लूटूथ ऑन होने पर मोबाइल एक दूसरे को सर्च कर लेगा।
4. आपको अपने मोबाइल की लिस्ट दूसरे फोन में जब दिखने लगे तो उसपर टैप करें।
5. आपके फोन पर जो कोड आए उसे एंटर करे।
6. इसके बाद, लगभग 30 सेकेंड में दोनों डिवाइस कनेक्ट हो जाएंगे और दोनों स्क्रीन पर ब्लूटूथ आइकॉन सफेद रंग का दिखाई देने लगेगा।
7. इसी प्रकार आप मोबाइल से हैंड्सफ्री को भी ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं। यह काम आप हैंड्सफ्री में लगे कनेक्ट बटन से कर सकते हैं। सबसे पहले अपने मोबाइल का ब्लूटूथ ऑन करें। फिर ब्लूटूथ का बटन ऑन करने के बाद कनेक्ट बटन पर क्लिक करे। कुछ सेकेंड के बाद ही दोनों डिवाइस सिंक हो जाते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Pairing your new Bluetooth Headset with your Cell Phone is easy, if you can follow these simple steps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X