पीसी या लैपटॉप के बिना फोन से पेनड्राइव में ऐसे ट्रांसफर करें डेटा

By Neha
|

अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर हैं, तो आपके फोन में भी बहुत सारा डेटा होगा, जो नॉर्मली हर स्मार्टफोन यूजर के फोन में होता है। यूजर्स अपने फोन में काफी सारे ऐप्स रखते हैं और उसके साथ इतना डेटा होने पर फोन हैंग होने लगता है। कई बार आपका फोन इतना स्लो हो जाता है कि आपको कुछ ऐप्स या फोन में मौजूद डेटा में से कुछ फाइल को डिलीट भी करना पड़ता है। वैसे यूजर्स अपने फोन का डेटा पेन ड्राइव में भी ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए आपको पीसी या लैपटॉप की जरुरत होती है, क्योंकि पहले आप अपने फोन को पीसी से कनेक्ट करते हैं, उसके बाद पीसी के जरिए डेटा पेन ड्राइव में ट्रांसफर करते हैं।

पीसी या लैपटॉप के बिना फोन से पेनड्राइव में ऐसे ट्रांसफर करें डेटा

अगर आपके पास पीसी या लैपटॉप मौजूद नहीं है और आप पेन ड्राइव में डेटा ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक ओटीजी केबल भी जरुरत होगी। इसके अलावा ये भी जरूरी है कि आपका फोन में ओटीजी सपोर्ट होना जरूरी है।

अगर गर्लफ्रेंड ने WhatsApp कर दिया ब्लॉक, तो ये ट्रिक आएगी कामअगर गर्लफ्रेंड ने WhatsApp कर दिया ब्लॉक, तो ये ट्रिक आएगी काम

स्टेप 1- सबसे पहले पेनड्राइव को ओटीजी केबल से कनेक्ट करें और फिर उस केबल को फोन के साथ कनेक्ट करें।

स्टेप 2- फोन में ओटीजी केबल कनेक्ट करने के बाद फोन के नोटिफिकेशन बार को नीचे की ओर स्वाइप करें। जहां आपको यूएसबी ड्राइव का ऑप्शन नजर आएगा।

15,000 रुपए से कम कीमत में इस महीने लॉन्च हुए बेस्ट स्मार्टफोन15,000 रुपए से कम कीमत में इस महीने लॉन्च हुए बेस्ट स्मार्टफोन

स्टेप 3- फिर वहां दिए गए यूएसबी टाइप ड्राइव के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद वहां इंटरनल स्टोरेज पर टैब करना होगा।

स्टेप 4- इसके बाद आपको अपने मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज से वह फाइल सेलेक्ट करनी होगी, जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं।

शानदार ग्राफिक्स के साथ स्पाइडर मैन PS4 गेम लॉन्च, देखें टीजरशानदार ग्राफिक्स के साथ स्पाइडर मैन PS4 गेम लॉन्च, देखें टीजर

स्टेप 5- फाइल का सिलेक्ट करने के बाद फोन की स्क्रीन पर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें। जिसमें मूव, कॉपी, रिनेम और अन्य ऑप्शन ​आएंगे। इनमें से कॉपी का चयन करें। जिसके बाद आपकी फाइल यूएसबी स्टोरेज में ट्रांसफर हो जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
how to connect pendrive to android smartphone. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X