फोन पास नहीं तो क्या, अपने पीसी से कंट्रोल करें स्मार्टफोन

आप अपने फोन को पीसी से कंट्रोल कर सकते हैं, जानिए कैसे।

By Agrahi
|

घर या ऑफिस में जब भी हम पीसी पर काम कर रहे हों तो अक्सर फोन से बढ़ा पैदा होती है। फोन पर आने वाले मैसेज और कॉल पर ध्यान नहीं दे पाते। वहीं कभी फोन कभी कंप्यूटर के बीच काम भी अटक जाता है। लेकिन यदि दोनों चीज आप एक ही जगह पर कंट्रोल करें तो?

 

MWC 2017 में लॉन्च होगा Nokia P1 6जीबी रैम और 22एमपी कैमरा स्मार्टफोनMWC 2017 में लॉन्च होगा Nokia P1 6जीबी रैम और 22एमपी कैमरा स्मार्टफोन

फोन पास नहीं तो क्या, अपने पीसी से कंट्रोल करें स्मार्टफोन

जी हां! आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने कंप्यूटर से अपने एंड्रायड फोन को कंट्रोल कर सकते हैं। ऐसे आप तब भी फोन को कंट्रोल कर पाएंगे जब फोन आपके पास नहीं होगा।

अमेज़न इंडिया सेल आज से शुरू, स्मार्टफोन पर पाएं बंपर ऑफरअमेज़न इंडिया सेल आज से शुरू, स्मार्टफोन पर पाएं बंपर ऑफर

ये ही नहीं बल्कि आप फोन और कंप्यूटर के बीच फाइल्स आदि भी आसानी से शेयर कर पाएंगे। इसके लिए वैसे तो कई एप्स मौजूद हैं, लेकिन एयरड्रोयड एप सबसे बेहतर है। तो चलिए देखते हैं जानते हैं यह शानदार ट्रिक-

#1

#1

सबसे पहले आपको एयरड्रोयड एप अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में डाउनलोड करनी होगी।

#2

#2

इसके बाद आपसे साइन इन करने के लिए कहा जाएगा। लेकिन यदि आपके पास एक्टिव वाई-फाई कनेक्शन है तो आप केवल कॉन्फ़िगर वाई-फाई नेटवर्क का विकल्प चुनें।

#3

#3

अब आपको वाई-फाई सेटिंग्स सेलेक्ट करना है और अपना डिफ़ॉल्ट वाई-फाई नेटवर्क कनेक्ट कर होम स्क्रीन पर जाना है।

#4
 

#4

अब अपन पीसी ब्राउज़र से वेबडॉटएयरड्रोयडडॉटकॉम पर जाएं, आपको एक क्यों आर कोड दिखाई देगा।

#5

#5

अब अपनी एयरड्रोयड एप से कोड को स्कैन करें जो कंप्यूटर पर दिखाया गया है।

#6

#6

अब आपने सफलता पूर्वक पीसी को अपने एंड्रायड डिवाइस से कनेक्ट कर लिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to control smartphone from pc. Read more in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X