जेपीजी फाइल को वर्ड फाइल में कन्वर्ट करने का सबसे आसान तरीका

जेपीजी फाइल को वर्ड फाइल में कन्वर्ट करने का सबसे आसान तरीका देखिए यहाँ।

By Agrahi
|

कंप्यूटर वर्क के दौरान कई बार फाइल कन्वर्ट करते हुए परेशान हो जाते हैं। खास कर जब किसी जेपीजी (Jpg) फाइल को वर्ड में कन्वर्ट करना हो। यदि यह कन्वर्शन नहीं आता है तो काम काफी बढ़ सकता है, इमेज में दिया पूरा कंटेंट आपको टाइप करना पड़ सकता है। लेकिन आपको बता दें कि यह फाइल कन्वर्ट बेहद आसान है।

 
जेपीजी फाइल को वर्ड फाइल में कन्वर्ट करने का सबसे आसान तरीका

ऐसे कई ऑनलाइन सॉफ्टवेयर हैं जो आपकी इस काम में मदद कर सकते हैं। वहीं कई ऐसे सॉफ्टवेयर भी हैं जो डाउनलोड कने के बाद इस्तेमाल किए जाते हैं। सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद इस्तेमाल करने से बेहतर काम होता है।

 

मोटोरोला मोटो जी5 और जी5 प्लस, कीमत, स्पेक्स और लॉन्च डेटमोटोरोला मोटो जी5 और जी5 प्लस, कीमत, स्पेक्स और लॉन्च डेट

आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे यह आसान काम मिनटों में निपटा सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें नीचे दिए हुए स्टेप्स।

जेपीजी फाइल को वर्ड फाइल में कन्वर्ट करने का सबसे आसान तरीका

> इस लिंक पर जाकर सॉफ्टवेर को डाउनलोड करें या फिर आप प्रोडक्ट लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ही सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाता है आपको उसे स्क्रीन पर दिए इंस्ट्रक्शन के अनुसार इनस्टॉल करना होगा
> अब सॉफ्टवेयर को खोलें और इनपुट jPG फाइल को अपलोड करें। आप ऐसा फाइल को इम्पोर्ट कर या कंप्यूटर से स्कैन कर के कर सकते हैं।

> एक बार जब इनपुट फाइल अपलोड हो जाए, आपको आउटपुट का फॉर्मेट सेलेक्ट करना होगा। यदि वर्ड है तो वर्ड सेलेक्ट करें। आपको HTML, Text आदि आप्शन मिलेंगे।
> इसके बाद आपको इनपुट फाइल की भाषा सेलेक्ट करनी होगी।
> अब सेव करें जिससे आउटपुट फाइल वर्ड में आ सके।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to convert JPG files into word files? Easy and simple way

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X