पीडीएफ फाइल को Text में कैसे बदलें ?

By Rahul
|

पीडीएफ फाइल को Text फाइल में बदलना कितना आसान है ये वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, लेकिन हम से कई लोग ऐसे भी होंगे जिन्‍होंने इसके लिए ढेरों सॉफ्टवेयर अपने पीसी में इंस्‍टॉल कर रखे होंगे।

 
पीडीएफ फाइल को Text में कैसे बदलें ?

इसी के चक्‍कर में कई दूसरे सॉफ्टवेयर में लटक कर पीसी में इंस्‍टॉल हो जाते हैं जो या फिर तो अपने ऐड यानी प्रचार की झड़ी लगा देते हैं या फिर पैसे ऐठने के चक्‍कर में क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जोड़ने की बात करते हैं और कुछ न हुआ तो अपना नंबर और मेल आइडी ही दे दो उससे भी काम चल जाएगा।

 

हालाकि ये बात भी सही है फ्री की चीज फ्री की ही होती है इसमें ज्‍यादा भरोसा करना सही नहीं लेकिन पीडीएफ फाइल को टेक्‍ट फाइल में बदलने वाले Tabula नाम के इस सॉफ्टवेयर में हमने ऐसी कोई खामी न पाई इसीलिए ले आए आपके सामने। अब इस वीडियो को देखकर आप अपनी राय जाहिर कर सकते हैं। अगर ये सॉफ्टवेयर काम का है तो हमें बताएं या फिर कोई और तकनीकी समस्‍या से जूझ रहे हैं वो भी बताएं हम निवारण करने की कोशिश करेंगे।

Best Mobiles in India

English summary
There are many online conversion software and downloadable ones as well which convert your PDF file into Word Such software use OCR or Optical Character Recognition technology or feature recognition.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X