आपके फोन से कितनी खतरनाक रेडिएशन रोज आपके शरीर में जा रही है...?

|

आपको स्मार्टफोन से होने वाले नुकसान और खतरनाक प्रभाव के बारे में तो पता ही होगा। स्मार्टफोन से निकलने वाली रेडिएशन हर इंसान के लिए काफी हानिकारक होती है। इस बात का पता होने के बाद भी लोग स्मार्टफोन से दूर नहीं रह पाते हैं। ऐसे में यूज़र्स कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं कि कम रेडिशन छोड़ने वाले स्मार्टफोन का यूज़ करें।

आपके फोन से कितनी खतरनाक रेडिएशन रोज आपके शरीर में जा रही है...?

हम आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने या किसी भी स्मार्टफोन से निकलने वाली हानिकारक रेडिएशन का खुद पता लगा सकते हैं। आप स्मार्टफोन से निकलने वाली रेडिएशन का पता लगाए, उसके बाद जिस स्मार्टफोन से कम रेडिएशन निकल रही हो उसकी का इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको अपने फोन से सिर्फ *#07# डायल करना है।

आपके फोन से कितनी रेडिशन निकलती है..?

इस नंबर को डायल करने के बाद आपके स्मार्टफोन SAR वैल्यू दिखाई देगी। इसमें Maximum SAR Level और उसके नीचे Body SAR और Head SAR भी लिखा होगा। आप सोच रह होंगे कि SAR क्या होता है। SAR का फुलफॉर्म Specific absorption Rate। इसका मतलब है कि उस स्मार्टफोन या फोन से निकलने वाली रेडिएशन को हमारा शरीर कितना ऑब्ज़र्व करता है यानि आपके फोन का कितना रेडिशन आपके शरीर में जाता है। SAR उसी का रेट बताता है।

<strong>यह भी पढ़ें:- अब टेक्नोलॉजी की मदद से बनेगी Man Made Eyes</strong>यह भी पढ़ें:- अब टेक्नोलॉजी की मदद से बनेगी Man Made Eyes

इस वजह से आप इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि आप जिस स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं उसका SAR value ज्यादा से ज्यादा 1.6W/KG होना चाहिए। अगर आपके स्मार्टफोन में SAR वैल्यू इससे भी कम आ रही है तो वो आपके लिए ज्यादा बेहतर है लेकिन अगर आपके फोन की SAR वैल्यू इससे भी ज्यादा है तो आपका स्मार्टफोन आपकी हेल्थ के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है।

SAR value के ज्यादा होने का मतलब है कि स्मार्टफोन से ज्यादा रेडिएशन निकल रही है और वो यूज़र्स के शरीर में जा रही है। यूज़र्स के शरीर में जितना ज्यादा मोबाइल रेडिशन जाएगी उसके शरीर को उतना नुकसान होगा। ऐसे में आप इस बात का पूरा ख्याल रखें कि आपके स्मार्टफोन की SAR Value कम से कम हो। इस तरह के आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए Gizbot Hindi के साथ जुड़े रहें।

 
Best Mobiles in India

English summary
You have to know about the damage and dangerous effects of the smartphone. Radiation emerging from the smartphone is very harmful to every person. Despite being aware of this, people can not stay away from the smartphone. In such a situation, users can at least do so with the use of low-dedication smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X