Android, Windows, iPhone, और Mac से बेकार ऐप कैसे करें डिलीट

|

हम कई डिवाइस को इस्तेमाल करते हैं। उसी तरह डिवाइस में हम कई तरह के ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि, हमें उन ऐप्स को डिलीट करना पड़ता है, क्योंकि कुछ ऐप हमारे काम के नहीं होते। वहीं कुछ ऐप हमारे डिवाइस को नुकसान पहुंचाने का काम कर सकते है। फिर चाहे वह आपका एंड्रायंड डिवाइस हो या विंडो पीसी, कुछ ऐप को डिलीट करना जरूरी बन जाता है।

Android, Windows, iPhone, और Mac से बेकार ऐप कैसे करें डिलीट

वैसे तो ऐप को सभी प्लेटफार्मों से डिलिट करना काफी आसान होता है, लेकिन कभी-कभी नए यूजर्स को ढूंढने में मुश्किल हो जाती है। आप देखते हैं कि जब भी आप किसी नए डिवाइस को खरीदते हैं, तो इन प्लेटफार्मों में से कोई भी यह नहीं बताता कि ऐप्स को कैसे हटाया जाएं। अगर आपको आईफोन, एंड्रॉयड, विंडोज या मैक पर ऐप्स हटाने में परेशानी हो रही है तो घबराने की बात नहीं है। आप कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके किसी भी ऐप को आसानी से अपने डिवाइस से हटा पाएंगे।

एंड्रॉयड डिवाइस में कैसे करें ऐप डिलीट

सबसे पहले आपको गूगल प्ले खोलना होगा। जिसके बाद ऊपरी बाएं कोने पर बने हैमबर्गर मेनू आइकन को क्लिक करके My apps & games पर जाएं। ऐसा करने के बाद स्थापित लेबल वाले टैब पर जाएं। यहां जाते ही आपको अपने डिवाइस में मौजूद सभी ऐप्स की लिस्ट दिखेगी। उसके बाद उस ऐप का नाम सर्च करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं। ऐप पर क्लिक करते ही अनइंस्टॉल टैप को क्लिक करें।

अगर आपको ऐप का नाम पता है तो उसके लिए Google Play खोलने के बाद सर्च बार में ऐप का नाम टाइप करें। लिस्ट आने के बाद ऐप को चुनकर Google Play पर अनइंस्टॉल टैप करें। इसी के साथ app drawer खोलकर उस ऐप के आइकन को टैप करके रखें जिसे आप हटाना चाहते हैं और उसे स्क्रीन से ड्रैग करके अनइंस्टॉल करें। साथ ही आप सेटिंग पर जाकर सीधा ऐप को डिलीट कर सकते हैं।

Windows ऐप के लिए

स्टार्ट मेनू से या स्टार्ट बटन के बगल में सर्च बार से कंट्रोल पैनल को खोलें या सर्च बार में कंट्रोल पैनल टाइप करके एंटर करें। इसके बाद Programs and features पर जाएं। डिलीट करने वाले प्रोग्राम को चुनने के बाद अनइंस्टॉल पर क्लिक करें।

iPhone, iPad, or iPod touch के लिए

आईओएस पर ऐप्स को मिटाना काफी आसान है। इसके लिए होम स्क्रीन पर जाकर ऐप आइकन पर तबतक टैब करके रखें जब तक स्क्रीन हिलना या wiggling करना शुरू ना करदे। इसके बाद सारे ऐप्स विग्लिंग होंगे और ऐप्स पर एक्स आइकन दिखाई देगा। उसे क्लिक करके डिलीट का ऑपशन चुनें।

इसी के साथ ऐप डिलीट करने के लिए आप Settings > General > iPhone Storage पर जा सकते हैं। जहां आपको सारे ऐप्स की लिस्ट दिखेगी। वहां ऐप को चुन कर डिलीट ऑपशन पर टैब करें। वहीं iOS 11 पर आप उन ऐप्स को हटा सकते हैं जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं। यह इन ऐप्स में डेटा को नहीं हटाएगा लेकिन यह आपके डिवाइस पर उसकी जगह खाली कर देगा। इसके लिए Settings > General > iPhone Storage पर जाकर Offload Unused Apps को Enable करें। यह उन ऐप्स को ऑफ़लोड कर देगा जिन्हें आप कम इस्तेमाल करते हैं।

macOS के लिए

Finder खोलकर Applications पर जाएं। जिस ऐप को हटाना चाहते हैं उसे ड्रैग करके ट्रैश आइकन पर खींचें। ऐप पर राइट क्लिक (Ctrl + क्लिक) करके ट्रैश ऑपशन चुन सकते हैं। आप Finder में ऐप खोलकर भी Command + Delete से भी ऐप को डिलीट कर सकते हैं। कुछ ऐप्स में आपको प्रक्रिया को पूरा करने के लिए administrator password भी पूछा जाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
In the device we use many types of apps, but sometimes it happens that we have to delete those apps. If you are having trouble deleting apps on iPhone, Android, Windows or Mac, then there is no question of panic. You will be able to easily follow any few steps to remove any app from your device.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X