मोबाइल खो जाने पर ऐसे डिलीट करें फोन का पूरा डेटा

By Neha
|

स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन में काफी जरूरी डेटा और पिक्चर्स, वीडियो वगैरह रखते हैं। कई यूजर्स खुद ही अपना मोबाइल कहीं भूल जाते हैं, या फिर उनका फोन चोरी हो जाता है। ऐसे में यूजर्स के लिए सबसे बड़ी टेंशन होती है फोन में मौजूद निजी डेटा। यूजर को डर होता है कि उसके फोन के डेटा का गलत इस्तेमाल न हो जाए। अगर भी इस तरह की परेशानी से गुजर चुके हैं, तो आज हम आपको बता रहे हैं गूगल की एक सर्विस के बारे में।

मोबाइल खो जाने पर ऐसे डिलीट करें फोन का पूरा डेटा

इसकी मदद से आप गूगल लॉगिन कर बिना फोन को टच किए दूर से ही डेटा डिलीट कर सकते हैं। आइए जानते हैं, इसके बारे में।

स्टेप 1-

स्टेप 1-

फोन गूम हो जाने पर परेशान होने की जगह दिमाग से काम करें। हड़बड़ी आपके लिए और परेशानी खड़ी कर सकती है। सबसे पहले जीमेल अकाउंट लॉग-इन करें। अब android.com/find सर्च करें।

स्टेप 2-

स्टेप 2-

Gmail लॉग-इन होने के बाद आपके जीमेल से अब तक जितने भी फोन कनेक्ट रहे हैं, वह सभी स्क्रीन पर सामने आएंगे। आपका गुम हुआ फोन कौन सा है, वो हैंडसेट चुन लें।

स्टेप 3-

स्टेप 3-

अगर आपको लगता है कि फोन के रिंग करने से फोन के मिलने की संभावना है, तो स्क्रीन में मौजूद ऑप्शन के जरिए फोन को रिंग करवा सकते हैं। इस फीचर में भले ही आपका फोन साइलेंट हो, रिंग करेगा।

 स्टेप 4-

स्टेप 4-

अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन गुम होने के बाद लॉक हो जाए और उसके अंदर मौजूद डेटा को कोई नहीं देख पाए, तो गूगल के इस खास सर्विस में आप ऐसा भी कर सकते हैं। रिंग के ठीक नीचे आपको 'LOCK' ऑप्शन नजर आएगा। अपना फोन लॉक कर आप स्क्रीन पर कोई रिकवरी मैसेज और कॉन्टेक्ट नंबर भी छोड़ सकते हैं।

स्टेप 5-

स्टेप 5-

अगर आपको लगता है कि फोन का वापिस मिलना मुश्किल है और किसी और के हाथों में आकर फोन में मौजूद डेटा का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है, तो आपके आपस आखिरी ऑफ्शन है, डेटा डिलीट करना। डेटा डिलीट करने के लिए 'ERASE' ऑप्शन चुनें। इसके बाद आपके फोन का सारा डेटा परमानेंट डिलीट हो जाएगा।

नोट- मोबाइल गुम हो जाने के बाद गूगल की सर्विस Find My Device यूज करने के लिए आपका फोन

-ऑन होना चाहिए
-गूगल अकाउंट में लॉगिन होना चाहिए
-मोबाइल का वाईफाई या इंटरनेट से कनेक्ट होना जरूरी है
-डिवाइस लोकेशन ऑन होना चाहिए
- फाइंड माय डिवाइस सर्विस ऑन होना चाहिए

 
Best Mobiles in India

English summary
how to delete data from stolen smartphone. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X