Gmail पर सारे मेल एक साथ कैसे करें डिलिट

By Neha
|

जीमेल यूज करने वाले अक्सर अपनी एक-एक मेल डिलिट करते नजर आते हैं। दरअसल कई वेबसाइट के सब्सक्रिप्शन और विज्ञापन की वजह से आपके पास स्पैम मेल आने लगते हैं। कई बार जरूरी मेल्स इन मेल में छुप जाते हैं और आप उन्हें मिस कर देते हैं। अगर आपका मेल अकाउंट भी कई सारी मेल्स से भर चुका है, तो इन स्टेप्स को फॉलोकर एक साथ सभी मेल्स को डिलिट करें।

Gmail पर सारे मेल एक साथ कैसे करें डिलिट

स्टेप 1-

स्टेप 1-

सबसे पहले वेब ब्राउज़र में अपना Gmail अकाउंट लॉगिन करें।

अब ATM से निकाल सकेंगे पैसे, वो भी बिना कार्ड!अब ATM से निकाल सकेंगे पैसे, वो भी बिना कार्ड!

स्टेप 2-

स्टेप 2-

लॉगिन करने के बाद आपको बाईं तरफ एक चौकोर बॉक्स नजर आएगा। उस पर क्लिक करें।

mAadhaar ऐप में जोड़ा गया खास सिक्योरिटी फीचर, ऐसे करेगा कामmAadhaar ऐप में जोड़ा गया खास सिक्योरिटी फीचर, ऐसे करेगा काम

स्टेप 3-

स्टेप 3-

इस पर क्लिक करने पर आपको कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे। ऑल, नॉन, रीड, अनरीड वगैरह। यहां आप All पर क्लिक करें।

 Nokia 9 इस तारीख को लॉन्च हो सकता है, जानें कीमत Nokia 9 इस तारीख को लॉन्च हो सकता है, जानें कीमत

स्टेप 4-

स्टेप 4-

इसके बाद ऊपर की तरह आपको एक नोटिफिकेशन नजर आएगा, जिसमें 50 मेल सेलेक्ट होने के बाद प्रायमरी सेक्शन में मौजूद सभी मेल चुनने का ऑप्शन होगा। सभी मेल सेलेक्ट करने के लिए उसपर क्लिक कर दें।

ब्लॉक या हाइड होने के बाद भी ऐसे देखें Whatsapp पर लास्ट सीनब्लॉक या हाइड होने के बाद भी ऐसे देखें Whatsapp पर लास्ट सीन

स्टेप 5-

स्टेप 5-

अब आपको ऑल ऑप्शन के बगल में ही डस्टबिन का आइकन नजर आएगा। ये डिलिट का ऑप्शन है। इस पर क्लिक कर दें। अब आपकी सारी मेल डिलिट हो जाएंगी। इस प्रोसेस को रिपीट कर आप सोशल और प्रमोशन सेक्शन की मेल भी डिलिट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to delete all emails from Gmail. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X