WhatsApp से यूजलैस फोटो ऑटोमेटिक कैसे डिलीट करें

|

व्हाट्सऐप आजकल सोशल मीडिया पर चैटिंग का सबसे बड़ा माध्यम है। इसमें ढ़ेर सारी सुविधाएं मौजूद हैं। जैसे आप इसके लिए जरिए चैट करने के साथ-साथ किसी को इमेज, वीडियो, ऑडियो या कोई डॉक्यूमेंट भी भेज सकते हैं।

इस सुविधा से लोगों का काफी काम आसान हो जाता है, लेकिन साथ में उन्हें थोड़ी बहुत परेशानी भी हो जाती है। व्हाट्सऐप में बने ग्रुप में कई बार ऐसी पिक्चर्स आती हैं जिनकी जरूरत आपको नहीं होती लेकिन वो फिर भी आपके फोन में ऑटोमेटकिली सेव हो जाती है।

ऐसे में धीरे-धीरे आपके फोन में स्पेस भरने लगता है, फिर या तो आप उन फालतू पिक्चर्स को एक-एक कर डिलीट करते हैं। सोचिए, अगर ये फालतू की पिक्चर्स ऑटोमेटिकी डिलीट हो जाए तो आपका काम कितना आसान हो जाएगा। अपने व्हाट्सऐप से आई फालतू फोटो को ऑटोमेटिकली डिलीट करने के लिए नीचे लिखी प्रक्रिया को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले, अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप को खोलें और फिर टॉप राइट कॉर्नर पर स्थित तीन बिन्दुओं के आइकन पर क्लिक करें।

How to transfer contacts from one phone to another - GIZBOT HINDI

स्टेप 2: अब सेटिंग्स से, "डेटा और संग्रहण उपयोग" ("Data and Storage usage") पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपको "मोबाइल डेटा का उपयोग करते समय" ("When using mobile data") पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: यहां आपको फ़ोटो, ऑडियो, वीडियो और दस्तावेज़ों को अदृश्य (Unselect) करना होगा।

स्टेप 5: अब वाईफ़ाई और रोमिंग के लिए भी इसी प्रक्रिया को दोहराएं।

इस तरह से आप व्हाट्सऐप सेटिंग के जरिए ही फालतू पिक्चर्स, ऑडियो, वीडियो को डाउनलोड होने से रोक सकते हैं। हालांकि इसके अलावा कुछ बेहतरीन एप्लिकेशन भी है जिसके जरिए आप इस सुविधा को अपना सकते हैं। उन में कुछ एप्लिकेशन की प्रकिया हम आपको बताते हैं:

गैलरी डॉक्टर ऐप-

WhatsApp से यूजलैस फोटो ऑटोमेटिक कैसे डिलीट करें

जैसा कि इस एप्लिकेशन के नाम से ही साफ है कि इसका काम क्या होगा। यह आपके फोन में व्हाट्सऐप से आने वाली फालतू फोटो की डाउनलोडिंग ऑटोमेटिकी रोक देगा। इसका उपयोग करना भी बड़ा आसान है। इसका उपयोग करने के लिए नीचे लिखी प्रक्रिया का प्रयोग करें:

स्टेप 1: सबसे पहले, अपने Android स्मार्टफोन पर गैलरी डॉक्टर को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

स्टेप 2: डाउनलोड होने के बाद जो स्क्रीन आपके सामने आएगी उससे स्किप बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब थोड़ी देर इंतजार करें, ऐप अपने-आप ऑटोमेटिकली फालतू पिक्चरों को स्कैन करेगा।

स्टेप 4: विश्लेषण के बाद, आपके सामने जो स्क्रीन आएगी उसमें Bad photos, Similar photos, WhatsApp photos, Long videos, Screenshots photos जैसे तमाम विकल्प होंगे।

स्टेप 5: इनमें से आप अपनी इच्छानुसार जिसे चाहें डिलीट कर सकते हैं।

यह बहुत आसान तरीका था, जिसे माध्यम से आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट से किसी भी बेकार की तस्वीरों को हटाने के लिए सेटअप कर सकते हैं। इसके अलावा भी Magic Cleaner नाम का एक एप्लिकेशन इस काम के लिए काफी अच्छा है। यह सभी सोफ्टवेयर आपके फोन के बेकार फोटो को डिलीट करने में स्वचलित काम करेंगे। अगर आप किसी फोटो को अपने फोन से हटाना नहीं चाहते तो आप इसे बंद भी सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
In some of the WhatsApp groups, users get in many useless photos which could also start to be downloaded to your phone automatically if you have set it before in the functions.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X