गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने से बचाएगी ये WhatsApp ट्रिक

By Neha
|

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए डिलीट फॉर एवरीवन नाम से एक फीचर पेश किया था, जिसमें यूजर्स किसी को मैसेज सेंड करने के बाद भी उसे डिलीट कर सकते हैं। हालांकि इस फीचर में यूजर्स सिर्फ 7 मिनट के अंदर ही भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं।

WhatsApp 'Delete for everyone' फीचर
 

लेकिन आपको बता दें कि वॉट्सएप पर जितने फीचर दिए हैं, उनसे भी ज्यादा होती हैं इनकी ट्रिक्स। ऐसी ही एक ट्रिक हम यहां पेश करने जा रहे हैं। वॉट्सएप की इस ट्रिक में आप किसी को भेजे गए मैसेज को 7 मिनट ही नहीं बल्कि 7 दिन में भी डिलीट कर सकते हैं।

गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने से बचाएगी ये WhatsApp ट्रिक

यानी अगर आपने किसी मैसेज में कुछ ऐसा लिख दिया है, जो नहीं सेंड करना था, तो ये ट्रिक आपके तब ही काम आने वाली है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

स्टेप 1-

स्टेप 1-

सबसे पहले अपने फोन में इंटरनेट कनेक्शन ऑफ कर लें। अगर आप वाईफाई इस्तेमाल कर रहे हैं या मोबाइल का डेटा यूज कर रहे हैं, तो सबसे पहले कनेक्शन ऑफ कर लें।

स्टेप 2-

स्टेप 2-

अब सेटिंग में जाकर ऐप पर जाकर वॉट्सएप पर टैप करें। यहां आपके सामने दो ऑप्शन होंगे अनइंस्टॉल और फोर्स स्टॉप। यहां फोर्स स्टॉप को सेलेक्ट कर लें।

स्टेप 3-

स्टेप 3-

अब दोबारा सेटिंग में जाकर ऑटोमेटिक डेट और टाइम अपडेट को डिसेबल कर दें।

स्टेप 4-
 

स्टेप 4-

अब यहां आप अपने फोन का डेट और टाइम बदल सकते हैं, जब आपने वो मैसेज सेंट किया था। इसके लिए आप चैट में जाकर सेंट किए गए मैसेज का डेट और टाइम देख सकते हैं।

स्टेप 5-

स्टेप 5-

ये करने के बाद सेंट किए मैसेज पर जाएं और उसे 1 सेकेंड के लिए होल्ड करें। अब आपके सामने दो ऑप्शन होंगे जिसमें डिलीट फॉर मी और डिलीट फॉर एवरीवन फीचर होगा। अब यहां डिलीट फॉर एवरीवन ऑप्शन चुन लें। इसके बाद आपके और रिसीवर के फोन से ये मैसेज डिलीट हो जाएगा। इसके बाद आपका डेट और टाइम नॉर्मल सेट हो जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Whatsapp delete for everyone feature allows users to delete the sent messages within 7 minutes. but you can delete messages within 7 days with this trick.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X