कैसे डिलीट करें जीमेल एकाउंट ?

By Rahul
|

क्‍या आपके पास एक से ज्‍यादा जी-मेल एकाउंट है या फिर आप अपना पुराना जी-मेल एकाउंट डिलीट करके नया एकाउंट बनाने की सोंच रहे हैं। तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना पुराना जीमेल एकाउंट डिलीट करना होगा क्‍योंकि एक नाम की मेल आईडी से दो जीमेल एकाउंट नहीं खोल जा सकते हैं।

नया जीमेल एकाउंट बनाने के लिए आपको जीमेल में साइन अप करना पड़ता है लेकिन अगर आपको अपना पुराना जीमेल एकाउंट डिलीट करना है तो इसके लिए नीचे दी गई स्‍टेप को फॉलो करें।

पढ़ें: जीमेल ने पूरे किए 10 साल, जानिए क्‍या-क्‍या बदला इन 10 सालों में ?

Step 1

Step 1

सबसे पहले जिस जीमेल एकाउंट को डिलीट करना है उसके गूगल एकाउंट सेटिंग पर जाएं।
सेटिंग में जाने के बाद डेटा टूल पेज पर जाए
इसके बाद एकाउंट मैनेजमेंट के अंदर डिलीट प्रोडेक्‍ट ऑप्‍शन पर क्लिक करें।

Step 2

Step 2

डिलीट प्रोडेक्‍ट ऑप्‍शन सलेक्‍ट करने के बाद रिमूव जीमेल परमानेंटली ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें।
इसके अलावा अगर आप चाहें तो क्‍लोज़ एकाउंट और डिलीट ऑल सर्विस एंड इंफो ऑप्‍शन मे जाकर अपना पूरा गूगल एकाउंट डिलीट कर सकते हैं। लेकिन ये ऑप्‍शन सलेक्‍ट करने के बाद आप जो दूसरी गूगल सर्विस प्रयोग कर रहे होंगे वो भी डिलीट हो जाएंगी जैसे गूगल डॉक्‍स, ऐड वर्ड, एडसेंस।

Step 3
 

Step 3

जीमेल एकाउंट डिलीट करने से पहले आपको Yes, I want to permanently delete [email protected] ऑप्‍शन पर टिक मार्क लगाना होगा।

Step 4

Step 4

टिक मार्क लगाने के बाद अगर आपका कोई दूसरा जीमेल एकाउंट है तो उसे नीचे दिए गए बॉक्‍स में लिख सकते हैं यानी आपका दूसरा जीमेल एकाउंट आपका प्राइमरी एकाउंट बन जाएगा।

Step 5

Step 5

प्राइमरी जीमेल एकाउंट डालने के बाद आपको अपना पुराना पासवर्ड डालकर रिमूव एकाउंट ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।

Step 6

Step 6

आप ने जो प्राइमरी मेल आईडी डाली है उसे ओपेन करने पर एक "Gmail Removal Confirmation" मेल आएगी जिसमें दिए गए वैरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।

Step 7

Step 7

वैरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नया पासवर्ड डालना होगा।

Step 8

Step 8

पासवर्ड डालने के बाद आपको एक फीडबैक फार्म मिलेगा जिसे भरकर आप गूगल को ये बता सकते हैं कि पुराना एकाउंट आपने क्‍यों डिलीट किया।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X