फेसबुक पर ऐसे बंद करें ऑटो प्ले वीडियो ऐड

|

आप अपने स्मार्टफोन पर फेसबुक पर लॉग-इन करते हैं लेकिन इससे पहले कि आप अपने पेज पर पहुंचे फेसबुक पर विज्ञापन का ऑटो-प्ले वीडियो चलना शुरू हो जाता है। ये वीडियो आपके M का बजट बिगाड़ सकते हैं। आप परेशान हैरान इधर-उधर देखने लगते हैं। अब क्या किया जाए? आज हम आपको इन्हें बंद करना बताएंगे ताकि आप अपने डाॅटा को बचा सकेंः

पढ़ें : 16 कैमरे का एक कैमरा, देगा 52 mp क्वालिटी वाली फोटोज

फेसबुक पर ऐसे बंद करें ऑटो प्ले वीडियो ऐड

यदि आप एंड्रॉयड मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं तो सबसे पहले एंड्रॉयड पर फेसबुक ऐप में लॉग-इन करें। स्क्रीन के दाई ओर ऊपर के भाग में तीन लाइनें दिख रही होगी उनपर क्लिक करो। आपको यहां पर लिंक टू योर प्रोफाइल पेज, फ्रेंड्स, इवेंट्स आदि दिखाई देगा। अब आप ‘हेल्प एंड सेटिंग्स' भाग तक स्क्रॉल करके ‘ऐप सेटिंग्स' को चुने। अब ‘जनरल' सेटिंग्स में जाकर ‘वीडियो ऑटो प्ले' को देखें। इसमें भी आपको तीन विकल्प दिखेगे ‘ऑन',‘वाई-फाई ओनली' व ‘ऑफ'। अपनी सुविधानुसार विकल्प का चुनाव करें। आप चाहते हैं कि वीडियो ऑटो-प्ले न हो तो अंतिम वाला विकल्प चुन लें।

दूसरी ओर यदि आप ऐपल के आईफोन मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो भी यही प्रक्रिया रहेगी। हां केवल आईपैड अथवा आईफोन की सेटिंग में आपको फेसबुक चुनना होगा। फिर सेटिंग्स में जाकर ऊपर वाली प्रक्रिया को अपना लीजिए।

 
Best Mobiles in India

English summary
As video junkies would attest to, sometimes you want to open more than just one video at the same time, to let the video load up first before you play it one shot.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X