'कीबोर्ड' में डबल टाइप हो रहा है तो ट्राइ करे ये ट्रिक्‍स

|

विंडो लैपटॉप या फिर डेस्‍कटॉप कीबोर्ड में कभी न कभी सभी को एक समस्‍या का सामना करना पड़ता है, हो सकता है आपके साथ भी ऐसा हुआ हो। जब भी अपने कीबोर्ड में कुछ टाइप करने के लिए कोई भी बटन यानी Key दबाते है तो वो अपने आप कई बार दब जाती है जैसे मान लीजिए आपने A कीबोर्ड में दबाया लेकिन उसके बाद AAAAAAAAAA ऑटोमेटिक दबना शुरु हो जाता है। कभी-कभी कुछ दूसरी Key भी दबने लगती है ऐसे में कुछ भी टाइन करना किसी भी भाषा में बड़ा मुश्‍किल हो जाता है।

'कीबोर्ड' में डबल टाइप हो रहा है तो ट्राइ करे ये ट्रिक्‍स

इस समस्‍या के कई कारण हो सकते हैं जैसे हार्डवेयर या फिर सॉफ्टवेयर लेवल पर भी ये दिक्‍कत आ सकती है। अगर हार्डवेयर से जुड़ी समस्‍या आपके कीबोर्ड में नहीं है तो इसके लिए नीचे दी गई कुछ स्‍टेप्‍स फॉलो करके सॉफ्टवेयर के स्‍तर पर इसे खुद की सॉल्‍व किया जा सकता है। यानी अगर कीबोर्ड में कुछ भी ऊपरी तोर पर खराबी नहीं दिख रही है, जैसे Key कहीं टूट तो नहीं गईं है या फिर उनके अंदर कोई धूल वगैरह तो ज़मा नहीं हो गई है जिसकी वजह से Key एक बार दबाने पर अपनी जगह वापस नहीं आ पाती है। खैर ऐसा कम ही होता है ज्‍यादातर ये समस्‍या सॉफ्टवेयर लेवल पर आती है तो चलिए इसका समाधान भी देख लेते हैं।

'कीबोर्ड' में डबल टाइप हो रहा है तो ट्राइ करे ये ट्रिक्‍स

1- जब तक ये समस्‍या है चाहें तो ऑन स्‍क्रीन कीबोर्ड यूज़ कर सकते हैं, इसके लिए अपने विंडो के सर्च बार में OSK टाइप करें और Click On-Screen Keyboard पर क्‍लिक कर दे , आपके सामने ऑन-स्‍क्रीन कीबोर्ड खुल जाएगा इससे भले ही फास्‍ट टाइपिंग न हो पाएं लेकिन जरूरी टाइपिंग की जा सकती है।

2- Keyboard Troubleshooter भी रन कराकर इस समस्‍या का समाधान कर सकते हैं, इसके लिए विंडो के स्‍टार्ट सर्च बॉक्‍स में >Troubleshoot > इसके बाद नीचे की तरफ स्‍क्रॉल करे Keyboard पर क्‍लिक करें > फिर Run the troubleshooter में जाएं >स्‍क्रीन में दिए गए डायरेक्‍शन फॉलो करें।

3- कीबोर्ड को अनइंस्‍टॉल और फिर इंस्‍टॉल कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले Windows Key+X (या फिर Start में राइट क्‍लिक करें) > फिर Device Manager पर क्‍लिक करें > इसके बाद Expand Keyboards पर जाएं > फिर Standard PS/2 Keyboard पर राइट क्‍लिक करें >फिर Uninstall कर दें > आखिरी में कंप्‍यूटर को Reboot कर दें।

4- Ease of Access से फिल्‍टर Key ऑफ कर दें, इसके लिए विंडो के कंट्रोल पैनल पर जाएं और Click Ease of Access सर्च बार में लिखें इसके बाद Ease of Access Center पर क्‍लिक करें और चेक करें Turn on filter Keys ऑप्‍शन पर कोई भी टिक मार्क न लगा हो।

ये तरीके अपनाकर हमे बताएं आपकी समस्‍या सुलझी या नहीं अगर आपके मन में कोई और सवाल है तो हमारे फेसबुक पेज या फिर हमे कमेंट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
if your window keyboard keys are not working properly so in software level there are some options which you can try at home. try the Keyboard Troubleshooter at Settings > Update & Security > Troubleshoot. If you need help with any steps I'll be standing by here to help you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X