इंस्टाग्राम से कैसे डाउनलोड करें फोटो ?

By Anoop Kumar Singh
|

इस समय इन्स्टाग्राम सबसे ज्यादा पॉपुलर माध्यम है जहां रोजाना हर एक आदमी कई सारे फोटो को शेयर करता है। अगर हम सितम्बर 2017 की बात करें तो इस साल अक्टूबर 2015 की तरह इस ऐप से 800 मिलियन से ज्यादा यूजर्स द्वारा 40 बिलियन तक फोटो को अपलोड किया गया। आपको बता दें कि अप्रैल 2017 में इस ऐप के लगभग 375 मिलियन एक्टिव यूजर्स थे जबकि जून 2017 में इस ऐप को लगभग 250 मिलियन लोगों ने इस्तेमाल किया।

इंस्टाग्राम से कैसे डाउनलोड करें फोटो ?

इस ऐप के माध्यम से सभी लोग यह चाहते हैं कि जिस फोटो को वो पसंद करते हैं या अपने मोबाइल में इसका वॉलपेपर बनाना चाहते हैं, उसे डाउनलोड करें जिससे वो उस फोटो को बाद में देख सकें। जैसा कि इस ऐप में कोई डाउनलोड बटन नहीं होता है तो इसका मतलब ये नहीं कि आप डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इस ऐप द्वारा फोटो डाउनलोड करने के बारे में बताने जा रहें हैं।

Secret Instagram tips (HINDI)

1- सबसे पहले आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल करें और अपने डिवाइस में स्टोर करें।

2- इसके बाद जब आप इस ऐप को खोलेंगे तो सबसे ऊपर आपको सर्च बार का आप्शन दिखाई देगा।

3- अब इस सर्च बार में उस प्रोफाइल का नाम लिखें जिसकी फोटो आपको डाउनलोड करनी है ।

4- इसके बाद जब फोटो पूरी तरह डाउनलोड हो जाए तो उसके बाद “ Download Picture” आप्शन पर टैप करें।

अगर आप अपने फोटो को इन्स्टाग्राम के माध्यम से अपने लैपटॉप पर डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे बताये गये टिप्स को फॉलो करें।

1- सबसे पहले अपने लैपटॉप पर या डेस्कटॉप पर इन्स्टाग्राम को खोलें।

2- अब जिस फोटो को आप सेव करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके सेलेक्ट करें।

3- एक बार जब आप इसे कर लें तो एड्रेस बार (Address bar) से इस फोटो के यूआरएल (URL) को कॉपी कर लें।

4- अब DownloadGram’s (https://downloadgram.com) वेबसाइट पर जायें।

5-
अब जिस यूआरएल (URL) को आपने कॉपी किया था उसे यहाँ पेस्ट करें।

6- इसके बाद अपने फोटो को सेव करने के लिए डाउनलोड बटन पर(Download button) क्लिक करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Instagram is one of the most popular medium, where millions of photos are shared each and every. In this article, we have compiled a list of step that guides you to download the full resolution photo from Instagram.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X