क्‍या आपने अपने आईफोन में अपडेट किया iOS 8.1

By Rahul
|

आईफोन 6 और आईफोन 6 प्‍लस की बिक्री कुछ दिनों पहले ही भारत में शुरु हुई है, इसके साथ ही एपल ने अपना नया आईओएस 8 ओएस भी लांच किया जिसमें कई नए फीचरों को जगह दी गई है।

नए आईओएस 8 को आप अपने आईफोन 4एस, आईफोन 5सी, आईपैड, आईपैड एयर, आईपैड 5 एस में फ्री इंस्‍टॉल कर सकते हैं। नए ओएस में कई बग को भी दूर किया गया है। अगर आप भी आईफोन 4 से आगे का मॉडल यूज़ कर रहे हैं तो आज ही नया आईओएस 8 फ्री अपग्रेड कर लीजिए।

आईफोन में आईओएस 8 अपडेट करने के लिए

सबसे पहले इस बात को कंफर्म कर लें कि आपके आईफोन में आईओएस 8.1 सपोर्ट करेगा की नहीं, वैसे हम आपको बता दें नया आईओएस अपडेट आईफोन 4एस और इसके आगे वाले सभी आईफोन मॉडलों के अलावा आईपैड मिनी, और 5 वी पीढ़ी के आईपॉड टच में मिलेगा।

1

1

सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग में जाएं

2

2

इसके बाद General ऑप्‍शप पर क्लिक करें

3

3

अब सॉफ्वेयर अपडेट ऑप्‍शन में जाएं

4

4

सॉफ्टवेयर ऑप्‍शन में जाने के बाद डाउनलोड ऑप्‍शन पर क्लिक करने के बाद नया अपडेट इंस्‍टॉल करें लेकिन इसके लिए अपने फोन की मैमोरी चेक कर लें नए अपडेट के लिए आपके फोन में कम से कम 69.9 एमबी फ्री स्‍पेस होना चाहिए।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple had a rough start with the launch of iOS 8. The operating system had to be pulled after the first minor update due to a cellular network interference problem, and to date it still contains many bugs.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X