अपने पीसी में कैसे डाउनलोड करें यू ट्यूब वीडियो

By Rahul
|

इंटरनेट पर यूट्यूब में वीडियो का पूरा संसार बसा हुआ है जिसमें कई कैटेगिरीज में से आप अपनी पसंद की कैटेगिरी के वीडियो चूज कर सकते है। यूट्यूब में वीडियो देखना तो बेहद आसान है लेकिन जब बात यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने की आती है तो शायद आप सोंच में पड़ जाते होंगे।

 

तो चलिए आज हम आपको यू ट्यूब से वीडियो डाउनोड करने का आसान तरीका बाताते हैं। साधारण वीडियो के अलावा आप 360 पिक्‍सल, 480 पिक्‍सल, 720 पिक्‍सल यहां तक फुल 1080 पिक्‍सल के वीडियो भी आराम से डाउनलोड कर सकते हैं।

1

1

यूट्यूब में ऑडियो एमपी3 और वीडियो फ्लाइ फार्मेट में दिए गए होते हैं, अगर आपके कंप्‍युटर में आईट्यूल सॉफ्टवेयर डाउनलोड है तो आपको अगर आपने कंप्‍यूटर में फ्लाइ वीडियो प्‍लेयर और एम्‍पी3 कनर्वटर डाउनलोड करने की कोई जरूरत नहीं है।

2

2

आईट्यून से वीडियो डाउनलोड करने के लिए इन स्‍टेप को फॉलो करें
यूट्यूब में जाकर अपनी पसंद की फाइल को सेलेक्‍ट करें
फाइल सलेक्‍ट करने के बाद एड्रैस बार में जाकर फाइल कॉपी कर लीजिए, (Control + C)

3
 

3

इसके बाद एक दूसरा टैब खोलकर उसमें http://www.youtube-mp3.org/ टाइप कर साइट आपेन करें
साइट ओपेन होने के बाद वहां मौजूद यूट्यूब वाले ऑप्‍शन पर कॉपी किया गया यूट्यूब का लिंक पेस्‍ट कर दें
लिंक पेस्‍ट करने के बाद ओके का बटन किल्‍क करें और आई एक्‍सेंप्‍ट ऑप्‍शन में टिक लगा दें।

4

4

एक नया पेज ओपेन होने के बाद आपको गाने का डाउनलोडिंग स्‍टेटस बताते लगेगा।
ड्रॉप बॉक्‍स के नीचे आईट्यून के ऑप्‍शन को सेलेक्‍अ करें।
इसके बाद आईट्यून अपने आप उस गाने को प्‍ले करने लगेगा।
इसके अलाव आप सेव फाइल को आईट्यून में ड्रैग और ड्रॉप करके भी प्‍ले कर सकते हैं।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X