बिना इंटरनेट डेटा इस ट्रिक से देखें Online video

|

आजकल स्मार्टफोन के बिना रहना लगभग मुश्किल सा हो गया है। हालांकि अगर आपके पास सिर्फ स्मार्टफोन ही है तो भी दिन व्यतीत करना काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि उसने इंटरनेट कनेक्शन नहीं होता है।

आजकल सभी वर्गों के लोगों के लिए स्मार्टफोन और उसमे इंटरनेट का होना आवश्यक है। बिना इंटरनेट एक भी पल बिताना काफी मुश्किल हो जाता है।

अगर आपको इंटरनेट की ऐसी आदत है और आप किसी ऐसी जगह की यात्रा कर रहे हैं, जहां इंटरनेट कनेक्शन ना आता हो तब भी आपके लिए वक्त बिताना मुश्किल हो जाता है। ऐसी वक्त में क्या करें जिससे इस समस्या का समाधान हो सके।

बिना इंटरनेट डेटा इस ट्रिक से देखें Online video

ऐसे में आपको यूट्यूब की वीडियो को डाउनलोड करके स्मार्टफोन में रखना चाहिए, ताकि जब इंटरनेट कनेक्शन ना हो तब आप ऑफलाइन विडियो देख सके। यूट्यूब से ऑफलाइन वीडियो डाउनलोड करने का तरीका हम आपको बता रहे हैं।

4 best video streaming downloader you must know (HINDI)

ध्यान रहें है कि आप यूट्यूब से उन्हीं वीडियो को डाउनलोड करें जो कॉपीराइट फ्री हो। वीडियो बनाने वाले को आपके डाउनलोड करने से अगर कोई आपत्ति नहीं है तभी आप वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

iOS और एंड्रॉइड फोन में ऑफलाइन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब से डाउनलोड करने का तरीका-

iOS और एंड्रॉइड फोन में ऑफलाइन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब से डाउनलोड करने का तरीका-

1. यूट्यूब खोलें -> डाउनलोड करने वाला वीडियो निकाले -> वीडियो के नीचे एक तीर का निशान या डाउनलोड लिखा होगा, उसे दबाएं (यह विकल्प तभी दिखाई देगा जब वीडियो के निर्माता डाउनलोड की अनुमति दें)।
2. कुछ देर में वीडियो डाउनलोड हो जाएगी और आप इसे जब चाहें, जहां चाहें देख सकते हैं।

विंडोज, मैक या लिनक्स पर यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के तरीके-

विंडोज, मैक या लिनक्स पर यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के तरीके-

1. 4K वीडियो डाउनलोडर डाउनलोड करें।
2. एक यूट्यूब वीडियो खोजें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। उस वीडियो का URL कॉपी करें।
3. 4K वीडियो डाउनलोडर खोलें और हरे पेस्ट लिंक बटन पर क्लिक करें।
4. यहां वीडियो डाउनलोड होने से पहले आपको उसकी गुवत्ता चुनने का विकल्प देगा। उसे चुने साथ ही वीडियो को कहां सेव करना है, उसका विकल्प भी चुनें। अब यूट्यूब वीडियो आपके हिसाब से ही अच्छे, मध्यम, या कम क्वालिटी में, आपके चयनित स्थान पर सुरक्षित हो जाएगा।

3. वेबसाइट का उपयोग करके यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के तरीके-

3. वेबसाइट का उपयोग करके यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के तरीके-

* यदि आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए एक ऐप डाउनलोड नहीं कर सकते, तो आप इसे वेब ब्राउज़र के माध्यम से भी कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1. यूट्यूब वीडियो खोलें
2. उस वीडियो का यूआरएल कॉपी और पेस्ट करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
3. अब GO पर क्लिक करें।
4. लाल डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
5. जिस प्रारूप में आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसे क्लिक करें।
6. कुछ देर बाद वीडियो डाउनलोड हो जाएगी।

720P में ही डाउनलोड कर सकेंगे वीडियो

720P में ही डाउनलोड कर सकेंगे वीडियो

बता दें कि ये मैथड iOS और एंड्रॉइड फोन में लागू नहीं होगी। साथ इस विधि से आप यूट्यूब वीडियो को अधिकतम 720P में ही डाउनलोड कर पाएंगे। इससे ज्यादा रिजॉल्यूशन में डाउनलोड करने के बाद वीडियो की ऑडियो डाउनलोड नहीं हो पाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Here is How to watch youtube videos offline on your smartphone. Follow these steps!

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X