एंड्रायड फोन से कैसे डिलीट करें इंटरनल स्टोरेज!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन में यूजर काफी सारी एप्लीकेशन आदि रखते हैं। जाहिर है, हर कोई चाहता है कि उनक एंड्रायड फोन मल्टीटास्किंग हो। लेकिन ऐसे में फोन जल्दी ही हैंग होने की सम्भावना होती है। यदि आप भी अपने फोन के साथ ऐसी दिक्कतें झेल रहे हैं तो आप उसकी इंटरनल स्टोरेज इरेज़ कर सकते हैं।

एंड्रायड सीक्रेट कोड, अब शॉर्टकट से पता करें फोन के राज़!एंड्रायड सीक्रेट कोड, अब शॉर्टकट से पता करें फोन के राज़!

इंटरनल स्टोरेज डिलीट करने से एंड्रायड फोन की परफॉरमेंस में जबरदस्त सुधर आ सकता है। साथ ही यदि आप अपने फोन को बेचने या किसी अन्य को देने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने से आप अपने डाटा को प्रोटेक्ट भी कर सकते हैं।

एंड्रायड में पहले से हैं आईफोन के कुछ खास फीचर्सएंड्रायड में पहले से हैं आईफोन के कुछ खास फीचर्स

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एंड्रायड फोन में इंटरनल स्टोरेज कैसे इरेज़ करते हैं।

#1

#1

यदि आप अपने एंड्रायड फोन को बेचना या किसी को देना चाहते हैं तो उसकी डिस्क को रिसेट करने से पहले एन्क्रिप्ट कर लें। इससे कोई भी आपके डाटा तक नहीं पहुँच पाएगा। इसके लिए सेटिंग में जाकर सिक्यूरिटी में जाएं। अब एन्क्रिप्ट फोन में टैप करें, इसके लिए आपको फुल चार्ज चहिए या फिर फोन को चार्जिंग पर ही रखें। अब एन्क्रिप्ट होने तक वेट करें, इसमें एक घंटे तक का समय लग सकता है।

#2

#2

फोन की फैक्ट्री रिसेट करने पर इसमें मौजूद सभी डाटा डिलीट हो जाता है। ऐसा करने से पहले ध्यान रहे की आप अपने डाटा का बैकअप रख लें। इसके लिए आप सभी जरुरी फाइल्स को कंप्यूटर में सेव कर लें। कॉन्टेक्ट्स सेव करने के लिए यूज़ गूगल में सिंक कर दें।

#3

#3

फैक्ट्री रिसेट के लिए आप अपने एंड्रायड फोन में सेटिंग्स में जाएं। वहां आपको पर्सनल का विकल्प मिलेगा उस पर टैप करें।

#4

#4

पर्सनल में जाने के बाद आपको कई आप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से आपको बैकअप एंड रिसेट में जाना है।

#5

#5

अब आपको दिखाई देगा कि इससे क्या क्या डिलीट हो जाएगा। यहाँ आपको फैक्ट्री डाटा रिसेट का विकल्प चुनना होगा।

#6

#6

ये सब होने के बाद आपसे कन्फर्म करने के लिए कहा जाएगा। जहाँ आपको रिसेट फोन के ऑप्शन पर टैप करना है।

#7

#7

पूरी प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद अब आपका फोन एकदम नया जैसा हो जाएगा। जिसके बाद आपसे शुरुआती सेटअप करने को कहा जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you erase internal storage of your android phone, then it can give you a better performance. so here is How to erase internal storage from your android phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X