जरा संभल कर! कहीं डिजिटल आँखें देख तो नहीं रहीं

By Agrahi
|

होटल रूम में एंटर करते ही क्या आपको कभी ऐसा एहसास होता है कि वहां कोई कैमरा है? या फिर कभी आपको ऐसा लगता है कि कोई आपको देख रहा है? यदि हां, तो जरा सावधान रहें। क्योंकि इन दिनों ऐसा बुल्कुल मुमकिन है। कब, कहां कौन सा स्पाई कैमरा आपकी जासूसी कर रहा हो कोई नहीं जानता।

इतिहास की सबसे प्रसिद्ध और रहस्यमयी तस्वीरेंइतिहास की सबसे प्रसिद्ध और रहस्यमयी तस्वीरें

यदि कभी आपको आपके आस पास स्पाई कैमरा होने का एहसास हो तो आप उसका आसानी से पता लगा सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कैसे-

जहाँ ज्यादा रहते हैं उन जगहों पर देखें

जहाँ ज्यादा रहते हैं उन जगहों पर देखें

यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके घर या होटल में कहीं हिडन कैमरा है तो आप उसे सबसे पहले बेडरूम या लिविंग एरिया में देखें। जहाँ कि आप सबसे ज्यादा रहते हैं।

हर छोटी से छोटी जगह की करें जांच

हर छोटी से छोटी जगह की करें जांच

आपके आस-पास मौजूद हर छोटी से छोटी चीज की जांच करें। अपनी आँखों का इस्तेमाल करें। घर के अन्दर लगे प्लांट्स में, टिश्यू बॉक्स, टेडी बार जैसे हर चीज को देखें।

माइक्रोफोन

माइक्रोफोन

रूम में अगर कोई आवाज आ रही है। तो उसे ध्‍यान से सुनें क्‍योंकि कुछ हिडेन कैमरे मोशन सेंसिटिव होतें हैं। जो अपने आप ऑन हो जाते हैं।

रेड लाइट

रेड लाइट

रूम में जब भी जाएं एक बार सभी लाइटें बंद करके पूरे रूम का मुआयना करें लें कि कही कोई रेड लाइट या फिर ग्रीन लाइट तो नहीं जल रहीं है।

बग डिटेक्‍टर

बग डिटेक्‍टर

अगर आपके मन में हिडेन कैमरा होने का शक हो बाजार में आरएफ सिंग्‍नल डिटेक्‍टर या फिर बग डिटेक्‍टर ले खरीद लें, ये डिवाइस रूम में हिडेन कैमरा होने पर आपको सर्तक कर देंगी।

शीशे के पीेछे भी हो सकता है हिडेन कैमरा

शीशे के पीेछे भी हो सकता है हिडेन कैमरा

शीशे में हिडेन कैमरा चेक करने के लिए, सबसे पहले शीशे में एक उंगली रखें अगर शीशे में रखी गई उंगली और शीशे में दिख रही उंगली के बीच में गैप रहता है तो मतलब ये ओरीजनल शीशा है, लेकिन अगर शीशे में रखी गई उंगली के बीच में कोई गैप नहीं रहता है और वे जुड़ी रहती हैं तो मतलब शीशे के पीछे सब कुछ दिख रहा है और हो सकता है वहां पर कैमरा लगा हो जो सब रिकार्ड कर रहा हो। साथ ही फायर अलार्म जैसी जगह को भी ढंग से देखें।

हुक या हैंडल में हो सकता है कैमरा

हुक या हैंडल में हो सकता है कैमरा

ट्रायल रूम में ट्रायल लेते समय इस बात पर जरूर ध्यान दें की कहीं रूम के हुक या हैंडल में कोई हिडन कैमरा तो नहीं छुपा।

मोबाइल कैमरे के नेटवर्क को समझें

मोबाइल कैमरे के नेटवर्क को समझें

ट्राइल रूम में जाकर एक बार मोबाइल नेटवर्क बर जरूर ध्यान दें। अगर आपके मोबाइल के नेटवर्क चलें जाएं, या अंदर जाकर आपका कॉल न लगे तो समझ जाएंग के ट्रायल रूम में कैमरा है।

Best Mobiles in India

English summary
How to find hidden camera tips and tricks. If you feel you are being watched then here is what you need to do.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X