अब गूगल का यह खास फीचर दिलाएगा आपका खोया हुआ स्मार्टफोन

|

आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति स्मार्टफोन अपने साथ रखता है लेकिन आपने अपने आस पास देखा होगा कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने स्मार्टफोन को सही से ऑपरेट नहीं कर पाते है। ऐसे लोग किसी भी समस्या पर दूसरों की मदद लेते हैं। बहुत सारे स्मार्टफोन यूजर्स यह भी नहीं जानते कि अगर उनका स्मार्टफोन खो जाता है तो उसे ट्रेस करने के लिए Google एक खास ऑप्शन देता है। हमें ऐसी सुविधा देता है जिससे हम आसानी से अपने फोन के लोकेशन के बारे में पता लगा सकते हैं।

 
अब गूगल का यह खास फीचर दिलाएगा आपका खोया हुआ स्मार्टफोन

आज के समय में लोगों का स्मार्टफोन खो जाना आम बात हो गई है। यही वजह है कि गूगल ने इस सुविधा को बेहतर बनाने ने लिए नया ऐप लांच किया है, जिसकी मदद से आप आसानी से अपना खोया हुआ स्मार्टफोन हासिल कर सकते हैं। दरअसल, गूगल ने 'फाइंड माय डिवाइस' एप में 'इंडोर मैप्स' फीचर जोड़ा है। गूगल ने फाइंड माय डिवाइस सेवा में Indoor Maps विकल्प जोड़ा है। इससे यूजर्स को खोए हुए स्मार्टफोन को खोजने में और अधिक आसानी होगी। इंडोर मैप्स फीचर के जरिए गूगल यूजर्स को कुछ चुनिंदा इमारतों (जैसे- हवाईअड्डों, मॉल्स) का इंडोर व्यू दिखाएगा। इससे यूजर्स आसानी से देख पाएंगे कि उन्होंने अपना फोन कहां छोड़ा है।

 

गूगल की मदद ढूंढे खोया स्मार्टफोन

मान लीजिए आपका फोन किसी के हाथ लग गया है और उसने उसे साइलेंट पर कर दिया है। फाइंड माय डिवाइस ऐप आपको ऐसी स्थिति में भी अपना फोन ढूंढने में मदद करता है। यह ऐप आपके डिवाइज को उसकी लास्ट और ताजा लोकेशन से सर्च करता है साथ ही साइलेंट मोड या लॉक होने के बावजूद पूरी आवाज में साउंड बढ़ाने और लॉक स्क्रीन पर कॉन्टेक्ट नंबर देखने की सुविधा देता है।

ऐसे ढूंढे अपना फोन

- इसके लिए सबसे पहले आप प्ले स्टोर से फाइंड माय डिवाइज ऐप डाउनलोड कर लें।

- डाउनलोड करने के बाद यह आपकी लोकेशन पूछेगा। ध्यान रहे आपको अपनी लोकेशन हमेशा ऑन रखनी है ताकि खो जाने पर फोन ढूंढा जा सके।

<strong>हैकर्स से बचने को अपनाएं ये तरीके!!</strong>हैकर्स से बचने को अपनाएं ये तरीके!!

मिली जानकारी के मुताबित अभी सर्च इंजन गूगल ने यह साफ नहीं किया है कि किन-किन बिल्डिंग्स पर यह फीचर लागू होगा यानी कि किन-किन इमारतों पर इंडोर मैप्स का व्यू मिलेगा। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप के मौजूदा विवरण के अनुसार, 'फाइंड माय डिवाइस आपको हवाईअड्डों, मॉल्स या अन्य बड़ी इमारतों में आपकी ऐंड्रॉयड डिवाइस ढूंढने में मदद करता है और इसे तब तक लॉक रखता है जब तक आप खुद इसे नहीं ढूंढ लेते।

ऐसे मिल जाएगा आपका खोया स्मार्टफोन!ऐसे मिल जाएगा आपका खोया स्मार्टफोन!

 
Best Mobiles in India

English summary
Many smartphone users do not even know that Google gives a special option to trace them if their smartphone is lost. This gives us the convenience that we can easily find out about the location of our phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X