वाई-फाई चोरी करने वालों का ऐसे लगाएं पता और करें ब्लाक..!

By Agrahi
|

'घर पर वाई-फाई है..! लेकिन किसी काम का नहीं, क्योंकि उसकी स्पीड इतनी कम है कि इंटरनेट पर कुछ भी काम नहीं हो सकता यहाँ यक कि एक पेज भी लोड होने में काफी समय लेता है।' ये समस्या हर दूसरे वाई-फाई यूजर की है।

 

घर बैठे अपने वोटर आईडी में करवाएं करेक्शन..!घर बैठे अपने वोटर आईडी में करवाएं करेक्शन..!

यदि आपको लगता है कि अच्छे स्पीड वाले प्लान के बावजूद भी इंटरनेट की स्पीड काफी कम है तो समझ जाएं कि कुछ गड़बड़ है। इसका एक बड़ा कारण हो सकता है कि कोई आपका वाई-फाई चोरी कर रहा हो। जी हां! आपके पास हो सकता है लोग आपके वाई-फाई का इस्तेमाल कर रहे हों।

सेल्फीज जो आपको हिला कर रख दें..!सेल्फीज जो आपको हिला कर रख दें..!

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको सबसे पहले यह पता करना होगा कि कौन वाई-फाई इस्तेमाल कर रहे हैं, और फिर उन्हें ब्लॉक कर दें। तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि कैसे पता लगा सकते हैं कौन वाई-फाई इस्तेमाल कर रहा है-

स्टेप 1

स्टेप 1

सबसे पहले अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में फिंग एप को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लें।

स्टेप 2

स्टेप 2

अब इस एप को ओपन करें आपको अपने नेटवर्क का नाम दिखाई देगा, और उसी के साथ दिखाई देगा सेटिंग्स और रिफ्रेश बटन।

स्टेप 3

स्टेप 3

रिफ्रेश बटन पर क्लिक करते ही सभी कनेक्टेड डिवाइस दिखाई देंगे।

आगे की स्लाइड्स में जानें इन डिवाइस को कैसे ब्लाक कर सकते हैं-

स्टेप 1
 

स्टेप 1

सबसे पहले उन डिवाइस का मैक एड्रेस नोट कर लें जिन पर आपको शक है। मैक एड्रेस एक नंबर होता है, जो कि पहले बताए गए स्टेप्स से मिल जाएगा।

स्टेप 2

स्टेप 2

अब जिस नेटवर्क पर आपका राऊटर कनेक्ट है उसी पर अपना ब्राउज़र ओपन करें और राऊटर आइपी डालें।

स्टेप 3

स्टेप 3

इसके बाद अपना राऊटर आईडी और पासवर्ड डालें।

स्टेप 4

स्टेप 4

अब क्लिक करें सिक्योरिटी < मैक फ़िल्टरिंग < ऐड डिवाइस

स्टेप 5

स्टेप 5

अब उस डिवाइस का मैक एड्रेस भरें जिसे ब्लॉक करना चाहते हैं, और अप्लाई पर क्लिक करें। अन्य डिवाइस को ब्लॉक करने के लिए सामान प्रोसेस अपनाएं।

स्टेप 6

स्टेप 6

ऐसे वो सभी डिवाइस ब्लॉक हो जाएंगे जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते थे।

अन्य टेक खबरें

अन्य टेक खबरें

घर बैठे अपने वोटर आईडी में करवाएं करेक्शन..!घर बैठे अपने वोटर आईडी में करवाएं करेक्शन..!

फ्यूचर गैजेट्स जो 2016 में करेंगे धमाल..!फ्यूचर गैजेट्स जो 2016 में करेंगे धमाल..!

इन पांच तरीकों से अपने स्मार्टफोन की बढ़ाएं मेमोरी..!इन पांच तरीकों से अपने स्मार्टफोन की बढ़ाएं मेमोरी..!

<strong>सेल्फीज जो आपको हिला कर रख दें..!</strong>सेल्फीज जो आपको हिला कर रख दें..!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी ही अन्य टेक्नोलॉजी ख़बरों के लिए देखें हिंदी गिज़बॉट व फेसबुक पर जुड़ने के लिए क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
If your WIFI is too slow even after a great speed plan, then may be someone else is using your network. Here is how to find them and block them.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X