ऐसे मिल जाएगा आपका खोया स्मार्टफोन!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग बन चुका है। आज के समय में हम स्मार्टफोन पर काफी निर्भर करते हैं। स्मार्टफोन के बिना हमें एक अधूरेपन का एहसास होता है। यदि आपसे हम कहें कि कभी ऐसा हो कि आपका मोबाइल खो जाए तो आपको कैसा लगेगा? तो शायद आपके चेहरे के हावभाव व प्रतिक्रिया देखने लायक हो।

हैकर्स से बचने को अपनाएं ये तरीके!!हैकर्स से बचने को अपनाएं ये तरीके!!

हम आपको यहां कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन की लोकेशन का पता लगा सकेंगे। इसके लिए कई सारी ऑनलाइन एप्प मौजूद हैं। इसके अलावा इंटरनेट के माध्यम से भी आप अपना फोन खोज सकेंगे।

यूट्यूब में है जादू, क्या आपने भी देखा..?यूट्यूब में है जादू, क्या आपने भी देखा..?

ऐसे ढूंढे अपने खोए फोन को!

ऐसे ढूंढे अपने खोए फोन को!

आप अपने मोबाइल की लोकेशन से भी उसको ढूंढ सकते हैं। यह काम आप ऑनलाइन ऐप, इंटरनेट आदि से कर सकते हैं।

ऐसे ढूंढे अपने खोए फोन को!

ऐसे ढूंढे अपने खोए फोन को!

गूगल द्वारा भी एक ऐसी तकनीक विकसित की गई है। इससे खोए हुए मोबाइल की जानकारी मिल सकेगी। यदि आप एंड्रॉयड मोबाइल इस्तेमाल करते है तो आप गूगल सर्च से उसका पता लगा सकते हैं। आपको गूगल सर्च में जाकर फाइंड माई फोन टाइप करना होगा। इसके बाद मोबाइल की जानकारी बार में टाइप करके आप मोबाइल की लोकेशन का पता चल सकेंगे। हां इसके लिए जरूरी है कि आपके स्मार्टफोन का जीपीएस ऑन हो व आपको मोबाइल का गूगल आईडी याद हो।

ऐसे ढूंढे अपने खोए फोन को!
 

ऐसे ढूंढे अपने खोए फोन को!

आईएमईआई हर स्‍मार्टफोन का एक यूनीक आईएमईआई नंबर होता है । उनको हमेशा अपने पास किसी डायरी या मेल में सेव करके रखना चाहिए। फोन खोने की स्थिति में ये नंबर बहुत काम आता हैं। इसके लिए फोन की बैटरी निकालकर इस नंबर को देखा जा सकता है।

ऐसे ढूंढे अपने खोए फोन को!

ऐसे ढूंढे अपने खोए फोन को!

आप मोबाइल पर *#06# डायल करके भी इस नंबर को जान सकते हैं। इस नंबर को आप सदैव अपनी नोटबुक अथवा ईमेल में सेव करके रखें। फोन खोने पर कम्पलेंट करते समय भी यह नंबर देना चाहिए।

ऐसे ढूंढे अपने खोए फोन को!

ऐसे ढूंढे अपने खोए फोन को!

लॉस्‍ट एंड्रायड मोबाइल एप की मदद से आप अपने फोन का डेटा कहीं से भी मिटा सकते हैं

ऐसे ढूंढे अपने खोए फोन को!

ऐसे ढूंढे अपने खोए फोन को!

साथ ही अगर आपका फोन कोई चोरी करता है तो उसकी स्‍क्रीन ब्‍लिंक करना शुरु कर देती है और अलार्म भी बजने लगता है। आप अपने फोन की लोकेशन भी इस एप की मदद से जान सकते हैं।

ऐसे ढूंढे अपना खोया फोन!

ऐसे ढूंढे अपना खोया फोन!

मोबाइल चेंज लोकेशन एप्लीकेशन आपको मोबाइल की लोकेशन व उसमें दूसरे सिम डालने पर उसका नंबर भी दे देता है।

Best Mobiles in India

English summary
These days Smartphone has become our life. If it is not there with us we incomplete. We can't afford to lose our phone. no matter how cheap it is. It is Very difficult to survive without it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X