मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा, तो अपनाएं ये टिप्स..!

By Staff
|

आजकल स्मार्टफोन में एंड्रायड आॅपरेटिंग सिस्टम वाले मोबाइल दूसरों की तुलना में अधिक लोकप्रिय हैं। इसका एक कारण यह भी है कि इस आॅपरेटिंग सिस्टम के स्मार्टफोन निर्माताओं ने लो बजट से लेकर हाई बजट तक के मोबाइलों की बड़ी रेंज यूजर्स को उपलब्ध करवाई है। इस विशेषता और लोकप्रियता के साथ-साथ एंड्रायड मोबाइल जाने जाते हैं कुछ समस्याओं और छुटपुट कारणों से जैसेकि देर से चार्जिंग, गरम हो जाने और प्रमुखतः नेटवर्क न आने के कारण।

बार-बार हैंग होता है आपका फोन, अपनाएं ये उपाए...!बार-बार हैंग होता है आपका फोन, अपनाएं ये उपाए...!

अगर आप भी अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में ''नेटवर्क नॉट एवीलेबल'', ''नॉट रजिस्टर्ड ऑन नेटवर्क'' या ''इंसर्ट सिम काॅर्ड'' आदि परेशानियों को झेलते हैं तो आज हम आपको इन समस्याओं से निपटने के तरीकों के बारे में जानकारी देंगे।

मोबाइल नेटवर्क की प्रॉब्लम से ऐसे निपटें

मोबाइल नेटवर्क की प्रॉब्लम से ऐसे निपटें

बैटरी व सिम काॅर्ड निकाले-
1. मोबाइल को स्विच आॅफ करें। उसकी बैटरी व सिम काॅर्ड निकाल लें।
2. पांच मिनट के बाद बैटरी व सिम काॅर्ड स्मार्टफोन में लगाएं।
3. मोबाइल को आॅन करें। आपकी समस्या मा समाधान हो गया होगा।

मोबाइल नेटवर्क की प्रॉब्लम से ऐसे निपटें

मोबाइल नेटवर्क की प्रॉब्लम से ऐसे निपटें

सेटिंग में कुछ बदलाव करके-
अगर समस्या अभी भी कायम हो तो इन स्टेप्स को अपनाएंः
1. मोबाइल की सेटिंग्स में जाए और वाॅयरलैस व नेटवर्क सेटिंग्स पर क्लिक करें।
2. मोबाइल नेटवर्क ऑप्‍शन स्लेट करें।
3. अब नेटवर्क ऑपरेटर्स पर टैप करके ऑटोमेटिकली नेटर्वक सलेक्‍ट करें

मोबाइल नेटवर्क की प्रॉब्लम से ऐसे निपटें
 

मोबाइल नेटवर्क की प्रॉब्लम से ऐसे निपटें

स्मार्टफोन को अपडेट करें-
समय-समय पर प्रायः स्मार्टफोन निर्माताओं और गूगल द्वारा मोबाइल में आने वाले बंग्स व समस्याओं को दूर करने के लिए अपडेट जारी किए जाते हैं। इससे आपके मोबाइल के बंग्स फिक्स हो जाते हैं और मोबाइल बिना परेशानी के काम करने लगते हैं।

मोबाइल नेटवर्क की प्रॉब्लम से ऐसे निपटें

मोबाइल नेटवर्क की प्रॉब्लम से ऐसे निपटें

फैक्टरी रिसेट-
इस समस्या का आसान सा तरीका है फैक्टरी रिसेट। ऐसा करके आप अपने मोबाइल को मालवेर व दूसरे थ्रेड्स से बचा सकते हैं। इसके लिए इन स्टेप्स को अपनाएंः


1. डिवाइस की सेटिंग में जाएं।
2. बैकअप और रिसेट आॅप्शन स्लेट करें।
3. फैक्टरी डाॅटा रिसेट पर क्लिक करें।

मोबाइल नेटवर्क की प्रॉब्लम से ऐसे निपटें

मोबाइल नेटवर्क की प्रॉब्लम से ऐसे निपटें

रेडिया सिंग्नल टेस्ट-
इसे करने से ज्ञात होता है कि हार्डवेयर में तो कोई समस्या नहीं आ रही है। इसके लिए इन स्टेप्स को अपनाएंः

 

Network problem

1. *#*#4636#*#* डायल करें।
2. फोन का इन्फामेशन आॅप्शन सेलेट करें।
3. पिन्ग टेस्ट को रन करें।
4. स्मार्टफोन को रिस्टार्ट करें।

फोन की बैटरी चार्ज करें

फोन की बैटरी चार्ज करें

अगर आपका फोन चार्ज नहीं है तो ऐसे में भी फोन के सिग्‍नल की स्‍ट्रेंथ कम हो जाती है खासकर अगर आपका फोन काफी पुराना है इसके लिए सबसे पहले अपने फोन को कम से कम 30 प्रतिशत तक चार्ज कर लें ताकि फोन की बैटरी चार्ज होने के बाद उसमें सिग्‍नल अच्‍छी तरह से काम कर सकें।

Network problem

आस-पास ऊंची इमारते भी फोन के सिग्‍नल रोकने का काम करती है, इसके लिए फोन के डायरेक्‍शन को बदल कर ये तय कर सकते है कि किस पोजीशन पर सिग्‍नल काम कर रहे हैं या नहीं।

 
Best Mobiles in India

English summary
At times in mobile there are problems related to network. suddenly all network disappears. To get rid of this problem Here is how to fix Mobile network issue.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X