इन स्टेप्स से मिनटों में खाली होगा फोन स्पेस!

By Agrahi
|

फोन स्टोरेज को फ्री करना फोन के लिए बेहतर होता है। यह आपके फोन की स्पीड भी बढ़ा देता है साथ ही इससे आपके फोन में जरुरत की स्पेस खाली होती है। ऐसे में आप फोन में और कुछ जरूरी चीजें भी एड कर सकते हैं।

 

फोन की स्टोरेज यदि फुल हो और उसमें बिलकुल भी स्पेस न हो तो यह फोन के लिए भी ठीक नहीं है। ऐसे आपके फोन की स्पीड कम हो जाएगी और हैंग होने के भी ज्यादा संभावनाएं होती हैं। जब आपको फोन में कुछ एड करने की जरुरत हो तो भी यह दिक्कत कर सकता है।

आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप अपने फोन की स्पेस खाली कर सकते हैं-

#1

#1

अपने फोन के सभी पुराने मेसेज डिलीट कर दें। ऐसा करने से स्पेस खली होगा।

#2

#2

अपने फोन में गूगल फोटोज के लिए फोटो अपलोड ऑन करें। इससे आपकी सभी फोटोज गूगल अकाउंट में सेव हो जाएंगी। इसके बाद यसी आप अपने फ़ोन से फोटोज डिलीट भी करते हैं तो वह गूगल अकाउंट में सेव रहेंगी।

#3
 

#3

अपने फोन की सभी फाइल माइक्रो एसडी कार्ड में शिफ्ट करने से फोन की स्टोरेज खाली होती है।

#4

#4

इन दिनों व्हाट्सएप के जरिए फोन में कई फोटो व विडियो आ जाते हैं। समय पर इनको डिलीट करते रहे।

#5

#5

फोन से हाई डेफिनिशन फोटो खींचने की बजाय नार्मल फोटो खींचें!

 
Best Mobiles in India

English summary
It can be dreading to see that most of your phone's storage space is almost full. This can create a problem as you might need more space. It can be gruelling which apps to uninstall on your phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X