फ्री Wi-Fi कहीं भी-कभी भी, बस अपनाएं ये टिप्स

By Agrahi
|

इंटरनेट की जरुरत सभी को पढ़ती है। आजकल फोन में बैलेंस हो या नहीं इंटरनेट पैक जरुर होना चाहिए। लेकिन अगर कभी आपको बाहर इंटरनेट की जरुरत पढ़ जाए और आपके पास इंटरनेट नहीं हो और आप पैसे खर्चने के मूड में न हों तो आपको जरुरत पड़ेगी फ्री wifi की।

<strong>दुनियाभर में लॉन्च हुआ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016, जानिए टॉप 10 नए फीचर्स</strong>दुनियाभर में लॉन्च हुआ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016, जानिए टॉप 10 नए फीचर्स

ये हैं कुछ टिप्स जिसकी मदद से आप पा सकते हैं फ्री wifi कहीं भी कभी भी-

टिप-1

टिप-1

WeFi एक फ्री एप है। इसकी मदद से आपको आपके इर्द-गिर्द मौजूद सभी wifi हॉटस्पॉट की सूची ला देगी।

टिप-2

टिप-2

एंड्राइड और ios डिवाइस के लिए यह एप WeFi के जैसे काम्कारती है। यह आप को आटोमेटिकली आप के आस पास के wifi नेटवर्क से जोड़ देती हैं।

टिप-3

टिप-3

यह एंड्राइड एप आपको आस पास के wifi से खुद नहीं जोड़ेगी। लेकिन यह आपको वो सभी wifi नेटवर्क जो आपके आस-पास मौजूद हैं, ढूंढ देगी।

टिप-4
 

टिप-4

Tethering एक ऐसा फीचर है जो आपके अमर्त्फों को एक पोर्टेबल wifi हॉटस्पॉट में बदल देगा। जैसे ही आप अपने फोन में पर्सनल हॉटस्पॉट को एक्टिवेट करेंगे आपका फोन wifi नेटवर्क के रूप में अवेलेबल होगा जिससे आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को जोड़ सकते हैं।

फ्री wifi सुविधा

फ्री wifi सुविधा

भारत में कई शहरों में फ्री wifi की सुविधा है। इन शहरों में जयपुर, दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई, कोलकाता आदि शामिल हैं।

फ्री wifi

फ्री wifi

देश की राजधानी दिल्ली में कई स्थानों पर आप फ्री में वाई-फाई इंटरनेट चला सकते हैं। यहां एमटीएनएल, टाटा टेलीसर्विसेज, वोडाफोन, रेलटेल, यू ब्रॉडबैंड तथा टिकोनो कंपनियों की फ्री वाई-फाई सुविधा उपलब्ध है। शहर के कनॉट पैलेस तथा सेंट्रल पार्क, टी3 इंटरनेशनल एयरपोर्ट, खान मार्केट, नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन, मेट्रो-एयरपोर्ट एक्सप्रेस रूट करोल बाग तथा ए1 एंड ए स्टेशंस पर फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है।

फ्री wifi

फ्री wifi

गुजरात के बडौदा, अहमदाबाद और सूरत शहरों में आप फ्री में वाई-फाई इंटरनेट चला सकते हैं। बड़ौदा में 9आर-जिओ हॉटस्पॉट रिलायंस जिओ, अहमदाबाद में रिलायंस जिओ नेटवर्क के तहत कनकडिया, गांधी आश्रम, आइस्कॉन मॉल, कर्णावती क्लब, साइंस सिटी, सिविल हॉस्पिटल, ड्राइव-इन, माधुपुरा मार्केट, पंसेरी एंड खेडब्रह्मा गांव यह सुविधा उपलब्ध है। वहीं सूरत में रिलायंस जिओ/रेलटेल नेटवर्क के तहत आप 9आर-जिओ हॉटस्पॉट पर फ्री में वाई-फाई इंटरनेट चला सकते हैं।

फ्री wifi

फ्री wifi

महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई में आप एमटीएनएल, यू ब्रॉडबैंड तथा वोडाफोन नेटवर्क के तहत शिवाजी पार्क, कृष्णकुंज, सीसीडी, सूजी बिल्डिंग, मुम्बई मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनो पर आप फ्री वाई-फाई इंटरनेट चला सकते हैं।

फ्री wifi

फ्री wifi

कर्नाटका राज्य के कुई शहरों बैंगलूरू, मैसूर आदि में आप फ्री वाई-फाई इंटरनेट चला सकते हैं। बैंगलूरू के एमजी रोड, जयानगर, बनशनकरी, विजयानगर, शिवाजीनगर, केंगड़ी टीटीएमसी, सेटेलाइट बस स्टेशन, ब्रिज रोड, शांति नगर के बस स्टेशन, कोरमंगला, यशवंतपुर, सीएमएच रोड तथा 100 फुट रोड जंक्शन, बैंगलोर रेल्वे स्टेशन पर आप डीवोइस के तहत फ्री वाई-फाई इंटरनेट चला सकते हैं। वहीं पूरे मैसूर शहर में आप वाई-फाई इंटरनेट चला सकते हैं।

फ्री wifi

फ्री wifi

राजस्थान की राजधानी जयपुर देश का पहला ऎसा शहर बनने जा रहा है जहां वाई-फाई पूरे शहर में बिल्कुल फ्री में मिलेगा। इसकी शुरूआत शहर के सी-स्कीम स्थित सेंट्रल पार्क से की जा चुकी है, जहां आप 2 एमबीपीएस की स्पीड से लेपटॉप, मोबाइल फोन और टेबलेट में 30 से 60 मिनट तक फ्री में वाई-फाई इंटरनेट चला सकते हैं।

Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Need internet but not willing to pay. here are some tips for how to get free wifi network available around.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X