अपने एरिया में कैसे पाएं रिलायंस जियो 4जी सिम!

By Agrahi
|

रिलायंस जियो 4जी सेवाओं का लाभ कौन नहीं उठाना चाहता है। हर उपभोक्ता, चाहे वो किसी भी नेटवर्क का यूज़र हो, जियो 4जी की सेवाओं से प्रभावित है। हो भी क्यों न! कंपनी इतने शानदार ऑफर्स जो दे रही है। यही कारण है कि रिलायंस जियो सिम का इतना हो-हल्ला है। इतना ही नहीं, रिलायंस स्टोर्स में लोगों का तांता लगा हुआ है।

 

4जी स्मार्टफोन यूज़र्स मुफ्त में पाएं रिलायंस जियो सिम और इंटरनेट, जानिए कैसे!4जी स्मार्टफोन यूज़र्स मुफ्त में पाएं रिलायंस जियो सिम और इंटरनेट, जानिए कैसे!

रिलायंस ने पहले जियो सिम को केवल अपने कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराया था। जिसके बाद इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इस सिम को अपने लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन व कई अन्य मोबाइल ब्रांड के पार्टनरशिप कर दिया जाने लगा। लेकिन अब खुशखबरी सभी के लिए है। अब इस सिम को पाने के लिए आपका अपना 4जी फोन भी काफी है।

रिलायंस के नए जियोफाई डिवाइस के साथ जियो सिम और 4जी डाटा मुफ्तरिलायंस के नए जियोफाई डिवाइस के साथ जियो सिम और 4जी डाटा मुफ्त

लाइफ ब्रांड का फोन नहीं खरीदना चाहते हैं तो मत खरीदिए, आपके पास यदि 4जी फोन है तो आप इस जियो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसे किसी भी रिलायंस डिजिटल स्टोर में जाकर खरीद सकते हैं।

<strong>ऐसे पा सकते हैं रिलायंस जियो सिम और ऑफर!</strong>ऐसे पा सकते हैं रिलायंस जियो सिम और ऑफर!

आइए हम आपको बताते है कि आपके आस-पास कहाँ है रिलायंस डिजिटल स्टोर-

वेबसाइट पर जाएं

वेबसाइट पर जाएं

यदि आप जियो सिम पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको रिलायंस डिजिटल स्टोर में जाना होगा। यदि आप नहीं जानते हैं कि आपके सबसे नजदीक स्टोर कहाँ है तो आप relaince jio की वेबसाइट www.jio.com पर जाएं।

Find a store

Find a store

इस पेज पर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे, वहीं अपनी दाएं ओर आपको Find a store का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें।

लोकेशन या फिर पिनकोड
 

लोकेशन या फिर पिनकोड

आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको सर्च बार मिलेगा जहां आप अपना एरिया या अपनी लोकेशन या फिर पिनकोड डालकर सर्च कर सकते हैं। साथ ही आपको ऑप्शन मिलता है कि आपको स्टोर कितनी दूरी पर चाहिए।

सर्च करें

सर्च करें

अब आप अपनी लोकेशन, एरिया या कोड डालें, कितने किलोमीटर में आपको स्टोर चाहिए वो डालें और सर्च करें।

स्टोर लिस्ट

स्टोर लिस्ट

अब आपके सामने दिए गए दायरे में जितने भी रिलायंस स्टोर हैं उनकी लिस्ट आ जाएगी। आपको जो स्टोर सबसे नजदीक लगे वहां जाकर सिम के बारे में पता कर सकते हैं। फ़िलहाल यह सिम चुनिंदा स्टोर्स पर उपलब्ध है।

Best Mobiles in India

English summary
Do you want Reliance jio 4G sim? Here is How to get Reliance jio sim in your area.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X