हैकर्स ऐसे क्रैक करते हैं आपका पासवर्ड!

By Agrahi
|

हमें कई बार कहा जाता है कि हमें पासवर्ड लम्बा रखना चाहिए, स्ट्रोंग रखना चाहिए। हालांकि हमें यह नहीं पता होता कि हैकर्स से बचने के लिए किस तरह का पासवर्ड देना चाहिए। पासवर्ड चाहे कितना भी स्ट्रोंग हो हैकर्स के पास उसे क्रैक करने की कोई न कोई तकनीक जरुर होती है।

ऐसे लोगों को जल्द ही कर दें अनफ्रेंड!

हैकर्स इन दिनों काफी सक्रीय हो चुके हैं। वह अब एक ऐसे अल्गोरिद्म को बना रहे हैं। जिससे पासवर्ड क्रैक करना आसान हो जाएगा। यदि आप भी अब तक यही सोचते थे कि कठिन व लम्बा पासवर्ड सेफ व सिक्योर होता है तो आप भी जन लीजिए वो तकनीक जो हैकर्स के लिए पासवर्ड हैक करना आसान बना देती हैं-

डिक्शनरी अटैक

डिक्शनरी अटैक

डिक्शनरी अटैक एक ऐसी तकनीक है जो कि हैकर्स के द्वारा सबसे अधिक इस्तेमाल की जाती है। यह एक सिंपल फाइल है जिसमें कि कुछ असामान्य शब्द होते हैं जो लोग अपने पासवर्ड में इस्तेमाल करते हैं। लेकिन एक स्ट्रोंग पासवर्ड से अटैक से आपको बचा सकता है।

 

ब्रूट फ़ोर्स अटैक

ब्रूट फ़ोर्स अटैक

पासवर्ड क्रैक करने की सबसे अच्छी तकनीक है। यह तब तक हर तरह के कॉम्बिनेशन ट्राई करता है, जब तक पासवर्ड मिल नहीं जाता है। लेकिन आजकल के कठिन पासवर्ड क्रैक करने में इससे दिक्कत होने लगी है।

फिशिंग
 

फिशिंग

सबसे आसान तरीकों में से एक है फिशिंग अटैक। इसमें यूजर से उनका पासवर्ड खुद ही पूछा जाता है। लेकिन पासवर्ड पूछने का तरीका अलग होता यही। कई यूजर्स इस में फंस भी जाते हैं। फेक ईमेल, फेक apps के जरिए ऐसा किया जाता है।

पोर्ट स्कैन अटैक

पोर्ट स्कैन अटैक

ये एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से सीधे सर्वर पर हैकर अटैक करते हैं , खासकर इस तरह के अटैक सर्वर की सुरक्षा प्रणाली को निशाना बनाते हैं। पोर्ट अटैक में हैकर्स द्वारा एक मैसेज भेजा जाता है जैसे ही यूजर उस मैसेज का रिप्लाई करता है उसी समय सवर्र हैक हो जाता है।

शोल्डर सर्फिंग

शोल्डर सर्फिंग

शोल्डर सर्फिंग करने वाले यूजर की निजी जानकारी को इलेक्‍ट्रॉनिक तरीके से चुराते हैं। जैसे आपके एटीएम का पासवर्ड, आपका पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर।

ट्रोजन्स, वायरस व अन्य मालवेयर

ट्रोजन्स, वायरस व अन्य मालवेयर

ये प्रोग्राम खासकर हैकर द्वारा बनाए जाते हैं जिसकी मदद से यूजर की मशीन और उसके नेटर्वक पर कब्ज़ा जमा कर उसकी सारी जानकारी का गलत इस्तेमाल करते हैं।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

ऐसे लोगों को जल्द ही कर दें अनफ्रेंड!ऐसे लोगों को जल्द ही कर दें अनफ्रेंड!

लेईको ने तोड़े रिकार्ड्स, 20 सेकंड में मिले 95,000 आर्डर!लेईको ने तोड़े रिकार्ड्स, 20 सेकंड में मिले 95,000 आर्डर!

यूजर्स को क्यों नहीं भा रहा 4जी!यूजर्स को क्यों नहीं भा रहा 4जी!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए पढ़ें हिंदी गिज़बॉट और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
We make a long and strong password and think as if we are safe from Hackers. Here is How hackers hacks your password using techniques.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X