ऐसे रखें अपनी गूगल सर्च हिस्ट्री को सीक्रेट

By GizBot Bureau
|

हर कोई आजकल अपने स्मार्टफोन या डिवाइस में लगा रहता है। हमें कोई भी जरूरी जानकारी चाहिए होती है, तो वह हम आसानी से अपने डिवाइस के जरिए जान जाते हैं। इन डिवाइस में हमारी कई पर्सनल डिटेल होती हैं, जिन्हें हम किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहते हैं। हमारे द्वारा सर्च की गई हर चीज़ को गूगल हमारी हिस्टरी में जोड़ देता है, अगर हमें वह चीज़ दोबारा देखनी होती है तो हम सीधा हिस्टरी पर जाकर उसके लिंक पर क्लिक करके दोबारा खोल सकते हैं।

 
ऐसे रखें अपनी गूगल सर्च हिस्ट्री को सीक्रेट

ऐसा कई बार होता है कि लोग या हमारे जानने वाले लोग हमसे हमारा फोन इस्तेमाल करने के लिए मांग लेते हैं, लेकिन हम नहीं चाहते कि हमारी सर्च हिस्टरी के बारे में किसी को पता चलें, इसलिए हम अपनी सर्च हिस्टरी डिलीट कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि डिलीट की गई सर्च हिस्टरी को दोबारा से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप अपनी सर्च हिस्टरी कैसे किसी से छुपा सकते हैं।

 

टैक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ गई है। इससे हमें कई बार फायदा भी होता है तो कभी नुकसान भी। हम अपने डिवाइस में कुछ भी सर्च करने के लिए गूगल का सहारा लेते हैं, जहां से हमें अपने सारे सवालो के जवाब मिल जाते हैं। आप देखेंगे की जब आप गूगल पर कोई भी चीज़ सर्च करते हैं तो आपको वही चीज़ गूगल की हिस्टरी पर मिल जाती है, जिससे कोई भी जान जाता है कि आपने कब और क्या सर्च किया था।

हिस्ट्री डिलीट करने पर भी दोबारा गूगल खोलकर सेटिंग पर देखेंगे तो आपको वहां रिसेंट टैब्स का एक ऑपशन मिलता है, जिसे क्लिक करते ही पता चल जाएगा कि आपने इससे पहले किस टैब को खोला था। इस तकनीक के कारण आपकी हिस्टरी प्राइवेट नही रह पाती, लेकिन गूगल में जहां आपको एक तरफ रिसेंट टैब्स का ऑपशन मिलता है वहीं आपको New Incognito window का ऑपशन भी मिलता है।

आप अपने keyboard पर Ctrl+Shift+N टैब करके भी सीधा Incognito window को खोल सकते हैं। Incognito window पर आप कुछ भी सर्च करेंगे तो आपके सर्च की जानकारी गूगल हिस्टरी पर सेव नहीं होती है, और आप आसानी से जो चाहे सर्च कर सकते हैं। इस Incognito window को पर्सनल सर्च को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है ताकि किसी को आपके सर्च के बारे में पता ना चलें। Incognito window पर किया गया सर्च आपकी रिसेंट टैब पर भी शो नही होता।

Incognito window ओपन करने के बाद इसमें अपनी मर्जी से कई सारे टैब खोलकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह गूगल पेज की तरह ही काम करता है लेकिन इसमें गूगल की सर्च हिस्टरी सेव नहीं होती है और आपके सारे सर्च सुरक्षित रहते हैं।

ऐसे में अगर आप कभी भी किसी को अपना फोन देने वाले हैं और आप नहीं चाहते हैं कि आपके किसी भी खास सर्च के बारे में किसी को पता चले तो उसे हमेशा Incognito window पर ही सर्च करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to hide your Google search history on Android. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X