स्मार्टफोन में पर्सनल SMS ऐसे करें हाईड

|

अपने इस आर्टिकल में हम आपको एक खास ट्रिक के बारे में बताएंगे। हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे जिससे आप आपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में आने वाले सभी प्राइवेट एसएमएस (SMS) पर प्राइवेसी लगाकर उसे सीक्रेट रख सकते हैं।

 

इसमें कोई शक नहीं कि आज के इस वेब दौर में बहुत सारे मैसेंजिग ऐप्स मौजूद हैं, लेकिन यकीन मानिए आज भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो नॉर्मल मैसेज यानी कि एसएमएस का काफी उपयोग करते हैं। बहुत सारे लोगों को यह मैसेज काफी महत्वपूर्ण होते हैं, जिन्हें वो किसी से शेयर नहीं करना चाहते।

स्मार्टफोन में पर्सनल SMS ऐसे करें हाईड

फोन खोलते ही बिल्कुल होम स्क्रीन पर आपके पर्सनल मैसेज नजर आते हैं, जिन्हें कोई भी पढ़ सकता है। कई बार एंड्रॉइड स्मार्टफोन में एप लॉक लगाने के बाद भी आपके एसएमएस सुरक्षित नहीं रह पाते।

यहां हम आपको कुछ उपाय बताते हैं, जिससे आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन के SMS को सभी से सुरक्षित यानी सीक्रेट रख सकते हैं।

पहला तरीका: SMS Lock app

स्टेप 1:

स्टेप 1:

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में SMS Lock app को इंस्टॉल करें।

स्टेप 2:

स्टेप 2:

अब अपने स्मार्टफोन में SMS Lock app की शुरुआत करें। जैसे ही आप अपने फोन में इस एप को आप खोलेंगे वैसे ही आपको यह आपके स्मार्टफोन में मौजूद सभी मैंसेजिंग एप की लिस्ट आपके सामने स्क्रीन पर दिखा देगा। अगर आपने अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में Google hangout को रखा होगा तो वो भी यहां आपको दिखाई दे देगा।

स्टेप 3:
 

स्टेप 3:

अब राउंड बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने मैसेजिंग एप में लॉक लगाने के लिए एक नया पैटेर्न बनाने का विकल्प आएगा। इसमें आप अपना कोई भी पैटर्न ड्रॉ करके लॉक लगा सकते हैं।

स्टेप 4:

स्टेप 4:

अब राइट कॉर्नर पर सेटिंग पर क्लिक करें, ध्यान रहें कि नोटिफिकेशन बार टर्न ऑन रहे। जिससे मैसेज आने के बाद आपको नोटिफिकेशन मिल जाए।

स्टेप 5:

स्टेप 5:

इसी के साथ आपकी यह प्रक्रिया पूरी हो गई। जिससे आप अपने सभी पर्सनल मैसेज को सीक्रेट रख सकते हैं।

दूसरा तरीका :Message Locker

दूसरा तरीका :Message Locker

स्टेप 1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में Message Locker को इंस्टॉल करें।

स्टेप 2:

स्टेप 2:

अब अपने स्मार्टफोन में SMS Lock app की शुरुआत करें। इसके बाद आपके सामने मैसेजिंग एप में लॉक लगाने के लिए एक नया पैटेर्न बनाने का विकल्प आएगा। इसमें आप अपना कोई भी पैटर्न ड्रॉ करके लॉक लगा सकते हैं। यहां पर आप पैटर्न लॉक की जगह पिन लॉक भी लगा सकते हैं।

स्टेप 3:

स्टेप 3:

Using Message Locker की इस प्रक्रिया में अब आपसे यह एक रिकवरी ई-मेल आईडी मांगेगे, ताकि अगर आप अपने मेसेजिंग एप का पासवर्ड भूल जाए तो आपके ई-मेल के जरिए आप आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन के मैसेजिंग लॉक को खोल सकें।

स्टेप 4:

स्टेप 4:

आपके स्मार्टफोन में मौजूद सभी मैंसेजिंग एप की लिस्ट आपके सामने स्क्रीन पर दिखा देगा। इनमें से आप उन एप को चुने जिसमें आप प्राइवेसी लॉक लगाने चाहते हैं। आपको मैसेज आइकॉन के बगल में लॉक का आइकॉन भी दिखेगा वहां से भी क्लिक करके लॉक लगा सकते हैं।

Amazon Echo Spot first look - GIZBOT HINDI
स्टेप 4:

स्टेप 4:

इस ऐप के जरिए आप अपनी प्रायवेट फोटोज को भी लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको मेन्यू बार में दिख रही तीन वर्टिकल लाइन्स पर क्लिक करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Hide SMS On Android to Keep Your Messages Private. With the help of methods discussed below, you can easily make your personal SMS private from all others that access your phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X