व्हाट्सएप पर कैसे हाईड करें अपनी पर्सनल चैट!

By Agrahi
|

व्हाट्सएप एक लौता ऐसा मैसेजिंग एप है जो पूरे विश्वभर में पसंद किया जाता है। इसे चलाना बेहद आसान है और इसीलिए यह लघभग सभी की पहली पसंद है। व्हाट्सएप के फीचर्स की बात करें तो इस एप में काम के वो सभी फीचर्स हैं जिनकी यूज़र्स को जरुरत होती है। आपने अभी तक व्हाट्सएप के कई तरह के टिप्स और ट्रिक्स भी देखें होंगे लेकिन आज हम आपको कुछ खास बताने जा रहे हैं।

<strong>व्हाट्सएप पर कैसे पाएं नया फॉन्ट!</strong>व्हाट्सएप पर कैसे पाएं नया फॉन्ट!

आज हम आपको बता रहे हैं कि आप व्हाट्स एप में कैसे अपनी चैट को हाईड कर सकते हैं। ऐसे में यदि कोई आपका फोन लेकर व्हाट्सएप चेक करने की कोशिश करता भी है तो उसे आपकी पर्सनल चैट (जो आप हाईड करेंगे) नहीं दिखेगी। आईए जानते हैं कि कैसे व्हाट्सएप पर चैट हाईड कर सकते हैं और फिर कैसे उसे रिस्टोर किया जाता है।

व्हाट्सएप पर जाएं

व्हाट्सएप पर जाएं

व्हाट्सएप की चैट को हाईड करने यानी छुपाने के लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप में जाना होगा।

चैट

चैट

व्हाट्सएप के बाद आपको चैट्स पर जाना है(जहाँ पर आपकी सभी चैट होंगी)।

सेटिंग्स में जाएं

सेटिंग्स में जाएं

चैट्स में जाकर आपको ऊपर राईट कॉर्नर पर दी ऑप्शन पर क्लिक करना। इसके बाद आपको सेटिंग में जाना है। 

चैट
 

चैट

सेटिंग्स में जाकर आपको चैट पर जाना होगा। 

चैट हिस्ट्री

चैट हिस्ट्री

चैट में जाकर आपको कई विकल्प मिलेंगे जिनमें से आपको चैट हिस्ट्री का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।

आर्काइव ऑल चैट्स

आर्काइव ऑल चैट्स

यहाँ जाकर आपको आर्काइव ऑल चैट्स का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही आपकी सभी चैट आर्काइव में चली जाएगी।

कोई एक चैट आर्काइव करने के लिए

कोई एक चैट आर्काइव करने के लिए

यदि आपको कोई एक चैट को हाईड करना है तो आप उस चैट पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद ऊपर एक आर्काइव ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

आर्काइव चैट

आर्काइव चैट

आर्काइव की हुई चैट को देखने के लिए आप एक बार फिर चैट्स पर जाएं। वहां आपको सबसे अंत में आर्काइव चैट फोल्डर दिखेगा। यहाँ आप अपनी आर्काइव चैट देख सकते हैं।

रिस्टोर

रिस्टोर

चैट को आर्काइव से वापस रिस्टोर करने के लिए आपको आर्काइव फोल्डर में जाकर चैट पर क्लिक करना है। वहां आपको रिस्टोर का ये आइकॉन दिखेगा, इस पर क्लिक करते ही आपको चैट वापस आ जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Whatsapp is an awesome messaging app. there are lots of whatsapp tricks but do you know how to hide your chat in whastapp?

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X