गूगल मैप पर दिख रहा है आपका घर, ऐसे करें हाईड!

By Agrahi
|

गूगल मैप आज काफी पॉपुलर हो चुका है। किसी अनजान पते तक पहुँचने में आज आपको कोई दिक्कत नहीं होती है। गूगल मैप पर एड्रेस डाला और फॉलो किए डायरेक्शन्स, बस पहुँच गए सही जगह पर। गूगल मैप से काफी कुछ आसान भी हो चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल मैप पर आपका एड्रेस भी है, जिसे कोई भी देख सकता है।

एंड्रायड फोन में कैसे बढाएं स्‍पेसएंड्रायड फोन में कैसे बढाएं स्‍पेस

गूगल मैप पर अपने एड्रेस को हाईड करने और अपनी प्राइवेसी बनाए रखने के लिए आप अपने एड्रेस को हाईड कर सकते हैं। इसके लिए आप गूगल मैप से एड्रेस को हटा तो नहीं सकते हैं लेकिन एड्रेस को बलौर करके उसे छिपाया जा सकता है।

व्हाट्सएप ने शुरू किया वॉइसमेल फीचर!व्हाट्सएप ने शुरू किया वॉइसमेल फीचर!

आइए जानते हैं कि आप यह काम कैसे कर सकते हैं। इसके लिए आपको फॉलो करने होंगे नीचे स्लाइडर में दी ये आसान से स्टेप्स-

एड्रेस पर जाएं

एड्रेस पर जाएं

अपने कंप्यूटर के जरिए आपको सबसे गूगल मैप पर जाना है, इसके बाद सर्च बॉक्स में अपना एड्रेस लिख कर सर्च करें।

स्ट्रीट व्यू पर जाएं

स्ट्रीट व्यू पर जाएं

अब आप अपने सर्च किए एड्रेस के स्ट्रीट व्यू पर जाएं।

'रिपोर्ट ए प्रॉब्लम'

'रिपोर्ट ए प्रॉब्लम'

इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपनी दांई ओर एक आइकॉन दिखेगा जिस पर 'रिपोर्ट ए प्रॉब्लम' लिखा होगा।

'रिपोर्ट इनएप्रोप्रियेट स्ट्रीट व्यू'

'रिपोर्ट इनएप्रोप्रियेट स्ट्रीट व्यू'

अब आपको 'रिपोर्ट ए प्रॉब्लम' पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमें लिखा होगा कि 'रिपोर्ट इनएप्रोप्रियेट स्ट्रीट व्यू' लिखा होगा।

फॉर्म भरें

फॉर्म भरें

अब आप इमेज को इस तरह एडजस्ट करें कि आपका घर उस रेड बॉक्स के भीतर आए। दिया गया फॉर्म भरें।

हाईड हो गया है एड्रेस

हाईड हो गया है एड्रेस

अब वेरिफिकेशन कोड को पेज के सबसे नीचे दी बॉक्स में भरकर सबमिट करें। आपका पता गूगल मैप से छिपाया जा चुका है। आप कुछ दिनों बाद फिर से चेक कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Do you know How to hide your house on Google map? Here is the answer and easy steps to do that.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X