मार्केट में खुलेआम बिक रहे हैं नकली मैमोरी कार्ड, ऐसे करें पहचान

By Neha
|

सभी स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन में मैमोरी कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। दरअसल यूजर्स के फोन में इतने सारे ऐप्स और डेटा मौजूद होता है, जिससे फोन का स्टोरेज बहुत जल्दी फुल हो जाता है। ऐसे में स्टोरेज बढ़ाने के लिए मैमोरी कार्ड का सहारा लिया जाता है। यूजर्स की जरूरत को देखते हुए कई बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां काफी ज्यादा स्टोरेज वाले माइक्रोएसडी कार्ड मार्केट में लॉन्च कर रही हैं।

मार्केट में खुलेआम बिक रहे हैं नकली मैमोरी कार्ड, ऐसे करें पहचान

नकली मैमोरी कार्ड का क्या होता है असर-

नकली मैमोरी कार्ड का क्या होता है असर-

यूजर्स स्टोरेज एक्सपैंड करने के लिए मार्केट से ब्रांडेड मैमोरी कार्ड खरीद लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मार्केट में इस समय खुलेआम नकली मैमोरी कार्ड बिक करे हैं। दुकानदार इन कार्ड को असली बताकर बेच देते हैं और लोगों को इसका पता तक नहीं चल पाता है। अगर आप फोन में नकली मैमोरी कार्ड लगाते हैं, तो इससे आपको न सिर्फ पर्याप्त स्टोरेज मिलेगा, बल्कि फोन के डेटा डिलिट होने का भी खतरा बना रहता है। इसके अलावा मोबाइल प्रोसेसिंग पावर भी कम हो जाती है। यहां हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप असली और नकली माइक्रोएसडी कार्ड में फर्क को आसानी से पहचान सकते हैं।

 योगी ने ई-ऑफिस सिस्टम का किया शुभारंभ, यूपी के 22 सरकारी ऑफिस होंगे डिजिटल योगी ने ई-ऑफिस सिस्टम का किया शुभारंभ, यूपी के 22 सरकारी ऑफिस होंगे डिजिटल

पैक मैमोरी कार्ड ही खरीदें-
 

पैक मैमोरी कार्ड ही खरीदें-

आपको बता दें कि दुकानदार नकली मैमोरी कार्ड को असली बताकर ही बेचते हैं। लेकिन अगर आप इस धोखाधड़ी से बचना चाहते हैं, तो कभी अनपैक्ड यानी खुला मैमोरी कार्ड न खरीदें। मार्केट में 70 फीसदी से ज्यादा कार्ड बिना पैक के बेचे जाते हैं, जिसमे में से ज्यादातर नकली होते हैं।

घर लॉक होने पर अब नहीं लौटेगा ऑनलाइन ऑर्डर किया सामानघर लॉक होने पर अब नहीं लौटेगा ऑनलाइन ऑर्डर किया सामान

कार्ड पर प्रिंट-

कार्ड पर प्रिंट-

असली मैमोरी कार्ड पर लिखा हुआ ब्रैंड का नाम क्लियर प्रिंट होता है, जबकि नकली मैमोरी कार्ड में थोड़ा फैला और भद्दा सा होता है। प्रिंट के इस फर्क को गौर से देखने पर पहचाना जा सकता है।

एयरटेल के इस विज्ञापन पर लगा भ्रम फैलाने का आरोपएयरटेल के इस विज्ञापन पर लगा भ्रम फैलाने का आरोप

स्टोरेज कैपेसिटी-

स्टोरेज कैपेसिटी-

नकली मैमोरी कार्ड में बताई गई स्टोरेज कैपेसिटी से कम डाटा स्टोर करने की क्षमता होती है। इसका मतलब यह की अगर मैमोरी कार्ड 16GB का है तो उसमें 12GB डाटा स्टोर करने की ही क्षमता होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to Identify a Fake Micro SD card. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X