एंड्रॉयड फोन में ऐसे बढ़ाएं ऑडियो क्वालिटी

|

कभी-कभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऑडियो क्वालिटी खराब हो जाती है। जिसके कारण हमें अक्सर म्यूज़िक सुनते समय या कॉल के दौरान समस्या से गुज़रना पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एंड्रॉयड फोन में ऑडियो क्वालिटी को बेहतर किया जा सकता है?

एंड्रॉयड फोन में ऐसे बढ़ाएं ऑडियो क्वालिटी

जी हां, अगर आपको भी अपने स्मार्टफोन की खराब ऑडियो क्वालिटी के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आप जान सकें कि कैसे आप ऑडियो को बेहतर कर सकते हैं। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में कॉल सुनने की गुणवत्ता का अच्छा होना बेहद ज़रुरी होता है जिससे स्पीकर या ईयरफोन में बेहतर क्वालिटी की आवाज़ आ सकें।

एंड्रॉयड सेटिंग में बदलाव

आजकल, हर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऑडियो क्वालिटी को बेहतर करने का ऑप्शन होता है। यूजर्स को बस सेटिंग्स>साउंड्स एंड वाइब्ररेशन पर जाना है और वहां आपको ऑडियो क्वालिटी को बेहतर करने के लिए कई ऑप्शन्स दिखेंगे। लिहाज़ा सबसे पहले अपने डिवाइस की सेटिंग्स में बदलाव करके देखें।

ऑडियो इक्वालाइजर का इस्तेमाल करें-

आजकल स्मार्टफोन में ऑडियो इक्वालाइजर की सुविधा होती है। एंड्रॉयड स्मार्टफोनमें म्यूज़िक सुनने के लिए हम डिफॉल्ट ऑडियो प्लेयर का इस्तेमाल करते हैं यानि जो फोन में पहले से ही उपलब्ध है। अधिकतर इन डिफॉल्ट म्यूज़िक प्लेयर में बेहतर इक्वालाइजर सेटिंग नहीं होती। लिहाज़ा आप प्ले स्टोर पर जाकर कुछ ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं जिनसे आप ऑडियो को कंट्रोल कर सकें। नहीं तो, स्मार्टफोन में सुविधा उपलब्ध है तो ऑडियो इक्वालाइज़र सेटिंग को बदल कर देखें।

Ainur NERO mod

आप चाहें तो Ainur NERO mod का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह UltraM8s का एक विकसित ऑडियो सिस्टम है। Ainur NERO mod आपके फोन में सभी ऑडियो एपीआई यानि एंड्रॉयड प्रोसेसिंग यूनिट को रिप्लेस कर देता है और कस्टम एपीआई को डाल देता है। जिसका फायदा यह होता है आपके एंड्रॉयड की साउंड क्वालिटी काफी बेहतर हो जाती है। इसके लिए आप नीचे दी गई साधारण सी प्रक्रिया को फॉलो करें-

स्टेप 1- सबसे पहले स्टेप में आप अपने फोन में Ainur NERO mod को इंस्टॉल करें। इसके बाद इस फोल्डर को किसी दूसरे फोल्डर में सेव कर दें।

स्टेप 2- अब आप अपने फोन में TWRP को इंस्टॉल करें। इसे इंस्टॉल करने के बाद फ्लैश सिस्टम का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप TWRP टूल> इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें। (यह आपकी फाइल लोकेशन के बारे में जानकारी मांगेगा तो फाइल लोकेशन बताएं) > फाइल लोकेशन सिलेक्ट करने के बाद इंस्टॉलेशन को कंफर्म कर दें। इसी से आपके फोन की साउंड क्वालिटी सुधर जाएगी।

Dolby Atmos Surround

इसके अलावा, आप Dolby Atmos Surround का इस्तेमाल कर भी ऑडियो की गुणवत्ता को सुधार सकते हैं।

स्टेप 1- Dolby Atmos Surround की ZIP फाइल को डाउनलोड करें। इसके बाद आपको रिक्वरी मोड की जरुरत पड़ेगी। लिहाज़ा आप अपने डिवाइस पर पावर+वॉल्यूम अप+ होम बटन को दबा कर रखें।

स्टेप 2- अब इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें। अब Dolby Atmos Surround ZIP फाइल को फ्लैश करें। फ्लैश करने के बाद फोन को रिस्टार्ट करें।

स्टेप 3- आखिरी स्टेप में आप ऐप को ओपन करके अपने मनमुताबिक ऑडियो सेटिंग कर सकते हैं।

वॉल्यूम बूस्टर

इसके अलावा अगर आप चाहें तो कुछ दूसरी वॉल्यूम बूस्टर ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे वॉल्यूम बूस्टर, अल्टिमेट वॉल्यूम और इज़ी वॉल्यूम बूस्टर। इन थर्ड पार्टी ऐप्लीकेशन्स में एक्सट्रा फीचर्स मौजूद होते हैं जिसकी मदद से आप ऑडियो को बढ़ा सकते हैं।

कवर का ध्यान से करें चयन

अगर आपको स्मार्टफोन में साउंड की दिक्कत है तो एक बार अपने फोन के कवर को भी जांच लें। हमेशा ऐसे कवर का चयन करें जो आपको स्पीकर को कवर न करता हो। स्पीकर कवर हो जाने के कारण भी ऑडियो का स्तर नीचे गिर जाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you are facing difficulties due to poor quality of your smartphone, then read this article completely so that you can know how you can improve the audio. It is extremely important to have good quality of call listening in the Android operating system, so that speakers or earphones can have better quality sounds.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X