Smartphone में रैम बढ़ाने के ये हैं तरीके

|

हम सभी जानते हैं कि स्मार्टफोन में रैम बढ़ाने से क्या फायदा होता है। स्मार्टफोन में रैम ज्यादा होने से आपके ज्यादातर सभी काम बड़े आसानी से हो जाता है। आपका फोन ज्यादा लोड लेने में सक्षम हो जाता है।

कभी-कभी हम कम रैम वाला फोन खरीद लेते हैं लेकिन बाद में हमे रैम बढ़ाने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में हमारे पास स्मार्टफोन बदलने के अलावा कोई दूसरा विकल्प बचता नहीं है, लेकिन अब ऐसा जरूरी नहीं है।

Smartphone में रैम बढ़ाने के ये हैं तरीके

आप अपने पुराने स्मार्टफोन को बदलने का बजाय उसके रैम को ही बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन का रैम बढ़ाकर आप अपने पुराने फोन में ही सारे बड़े काम को कर सकते हैं। आप बिल्कुल सहीं सुन रहे हैं कि आप पुराने स्मार्टफोन का रैम ही बढ़ा सकते हैं। वैसे तो स्मार्टफोन में रैम बढ़ाने के कई विकल्प होते हैं लेकिन वो रूट एक्सेस करने के बाद होते हैं। अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि स्मार्टफोन का रैम बिन रूट एक्सेस किये कैसे बढ़ा सकते हैं।

1. स्मार्ट बूस्टर (Smart Booster)

Smartphone में रैम बढ़ाने के ये हैं तरीके

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में स्मार्ट बूस्टर ऐप इंस्टॉल करना पड़ेगा। स्मार्ट बूस्टर एक फ्री एप्लिकेशन है।

* प्लेस्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करें-

* ऐप को खोलें-

* अब आपको आपके फोन में फ्री रैम का बचा हुआ एमाउंट दिखाई देगा।

* अब ऐप सेटिंग को क्लिक करें-

* सेटिंग के अंदर आपको रैम बूस्ट का विकल्प मिलेगा-

* रैम बूस्ट को खोलें-

* अब आपको स्क्रीन पर 4 विकल्प दिखाई देंगे-

* आपको इनमे से मजबूत और बढ़िया विकल्प चुनना है

* इसके बाद अंतिम में बूस्ट बटन को दबाएं।

* इस प्रक्रिया को करते ही आपके फोन में बिना ऐप डिलिट किए रैम की संख्या बढ़ा जाएगी।

2. रैम बूस्टर ऐप (Ram Booster app)

Smartphone में रैम बढ़ाने के ये हैं तरीके

रैम बूस्टर ऐप के जरिए भी आप अपने स्मार्टफोन का रैम बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको पहले इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल करना पड़ेगा।

* फोन में इंस्टॉल करने के बाद उसे खोलें- अब आपके सामने जो स्क्रीन होगी उसमें BOOST का विकल्प होगा। उसे दबाएं, इसके बाद कंफर्म करें -

* अब वापस सेंटिग में जाएं और अब वहां RAM BOOST LEVEL

* अब वहां नोरमल (Normal), स्ट्रांग (Strong) और एक्सट्रीम (Extreame) का विकल्प मिलेगा।

* इसमें से आप Normal का विकल्प चुने और अगर आपको बहुत ज्यादा रैम की जरूरत है तो Extreme का विकल्प चुने।

बस आपके स्मार्टफोन की रैम बढ़ गई है। अब आपका स्मार्टफोन पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से काम करेगा। ज्यादा लोड लेने की क्षमता अपने अंदर पैदा कर लेगा क्योंकि आपके स्मार्टफोन की रैम पहले से ज्यादा बढ़ चुकी होगी।

इन दो तरीके के अलावा भी आप बिना किसी एप्लिकेशन के भी अपने फोन का रैम बढ़ा सकते हैं। इसके लिए अपने स्मार्टफोन की जंक फाइल्स को निरंतर अंतराल पर डिलीट करते रहे।

इसके अलावा आपके फोन में जो भी बेकार, फालतू एप्लिकेशन हो, उसे भी डिलीट कर दें। अपने स्मार्टफोन को वायरस के बचाएं। इन उपायों को करने से भी आपके स्मार्टफोन का रैम बढ़ सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
In this guide we will show you Easiest way with which you will be able to Expand Ram on Non rooted devices.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X