बढ़ाएं अपने बीएसएनएल इंटरनेट की स्पीड, फॉलो करें ये सिंपल ट्रिक

By Agrahi
|

बीएसएनएल ने हाल ही में अपने नए यूज़र्स के लिए एक शानदार प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूज़र्स को 249 रुपए में 6 महीने का अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा मिलता है। इस प्लान की कि खासियत हैं कि इसमें यूज़र्स को फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। जिसमें रविवार को यूज़र्स की सभी कॉल दिन भर मुफ्त होंगी, जबकि अन्य दिन रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक कॉलिंग फ्री होती है।

फ्री ट्रिक : ऐसे पाएं रिलायंस जियो 4जी की तूफानी डाउनलोड स्पीडफ्री ट्रिक : ऐसे पाएं रिलायंस जियो 4जी की तूफानी डाउनलोड स्पीड

बीएसएनएल के प्लान के मुताबिक नए यूज़र्स इस प्लान का भरपूर फायदा उठा सकते हैं। वो भी 249 रुपए की कम कीमत में। इस प्लान इंटरनेट सीमा अनलिमिटेड है, हालाँकि 1जीबी तक इटरनेट स्पीड 2एमबीपीएस होगी, जबकि 1जीबी के बाद स्पीड 1एमबीपीएस हो जाएगी।

जियो होम डिलीवरी से घर पाएं ये 4जी सिम, जानिए इसकी 5 शर्तेंजियो होम डिलीवरी से घर पाएं ये 4जी सिम, जानिए इसकी 5 शर्तें

यदि आप अपने बीएसएनएल बीबी249 प्लान की स्पीड को और अधिक बढ़ाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए हम लाएं हैं एक ट्रिक जिसे फॉलो कर आप बीएसएनएल ब्रॉडबैंड कनेक्शन की स्पीड बढ़ा सकते हैं।

गूगल डीएनएस सेटिंग्स

गूगल डीएनएस सेटिंग्स

यदि आपका बीएसएनएल ब्रॉडबैंड कनेक्शन स्लो है तो डीएनएस सेटिंग्स के जरिए इसे बढ़ा सकते हैं। आपको नेटवर्क और शेयरिंग सेटिंग्स में जाकर अपने नेटवर्क पर क्लिक करें। प्रॉपर्टीज़ में जाएं और लिस्ट में से टीसीपी आईपीवी4 सेलेक्ट करें और डीएनएस सेटिंग्स में ये सब भरें-
प्रिफर्ड डीएनएस सेटिंग्स - 8.8.8.8 और अल्टरनेटिव डीएनएस - 8.8.4.4 यह गूगल डीएनएस सेटिंग्स है जो बेहतर इंटरनेट स्पीड देगी।

डीएनएस सेटिंग्स में जाएं

डीएनएस सेटिंग्स में जाएं

गूगल डीएनएस सेटिंग्स के अलावा आप डीएनएस सेटिंग्स को भी बदल सकते हैं इसके लिए यह ट्रिक फॉलो करें। प्राइमरी डीएनएस सर्वर : 208.67.222.222 और प्रिफर्ड डीएनएस सर्वर : 208.67.220.220

ब्राउज़र कैश डिलीट करें
 

ब्राउज़र कैश डिलीट करें

कई बार आपके ब्राउज़र में जमा हुए कैश से भी इंटरनेट स्लो हो जाता है। यदि आप इंटरनेट स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको समय समय पर इन ब्राउज़र कैश को डिलीट करना होगा।

बेहतर एडीएसएल मॉडेम इस्तेमाल करें

बेहतर एडीएसएल मॉडेम इस्तेमाल करें

आप अपने बीएसएनएल ब्रॉडबैंड की स्पीड को एक अच्छा एडीएसएल मॉडेम इस्तेमाल कर भी फिक्स कर सकते हैं। अच्छा मॉडेम आपको बेहतर कनेक्शन देता है।

वायरस क्लियर करें

वायरस क्लियर करें

यह न केवल बीएसएनएल बीबी 249 प्लान की स्पीड बढ़ाने के लिए बेहतर है बल्कि इससे अन्य नेटवर्क कनेक्शन भी अच्छा होता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to increase speed of your BSNL BB249 broadband plan? Read More in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X